कोरबा निगम में मेयर इन काउंसिल का हुआ गठन,13 नवनिर्वाचित पार्षद बनाए गए एम.आई.सी.सदस्य किया गया विभागों का वितरण

- Advertisement -


कोरबा@M4S:महापौर राजकिशोर प्रसाद ने अपनी मेयर इन काउंसिल का गठन कर दिया है, नियमानुसार 13 नवनिर्वाचित पार्षदों को मेयर इन काउंसिल सदस्य नियुक्त किया गया है, साथ ही इन एम.आई.सी.सदस्यों को विभागों का वितरण भी कर दिया गया है।
महापौर राज किशोर प्रसाद ने छत्तीसगढ़ नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 37 तथा छ.ग.राज्य संशोधन अधिनियम 2004 के नियम 37(2) में निहित प्रावधान व प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए नगर पालिक निगम कोरबा की मेयर इन काउंसिल का गठन कर दिया है, साथ ही इन एम.आई.सी.सदस्यों को विभाग भी वितरित कर दिए गए हैं। मेयर इन काउंसिल के गठन के जारी आदेश के अनुसार संतोष राठौर को नगरीय नियोजन एवं लोककर्म विभाग, सुनील पटेल को उद्यानकी विभाग, कृपाराम साहू को राजस्व विभाग, सुनीता राठौर को लेखा एवं अंकेक्षण विभाग, अमरजीत सिंह को विद्युत संधारण, खेलकूद एवं युवा कल्याण, मस्तुल सिंह कंवर को शिक्षा विभाग, प्रदीपराय जायसवाल को खाद्य एवं स्वच्छता विभाग, पालूराम साहू को लोक स्वास्थ्य एवं विरासत संरक्षण, सपना चैहान को महिला एवं बाल विकास, रोपा तिर्की को यांत्रिकी विभाग, सूखसागर निर्मलकर को सामान्य प्रशासन एवं विधायी कार्य विभाग, फूलचंद सोनवानी को गरीबी उपशमन एवं सामाजिक कल्याण विभाग और सुरती कुलदीप को संस्कृति, पर्यटन एवं मनोरंजन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!