कार्रवाई की मांग को लेकर जिले के राजस्व लाबी ने किया कामबंद
कोरबा@M4S:कोरबा तहसील कार्यालय में रायगढ़ में हुई मारपीट का इफेक्ट, राजस्व दफ्तरों में लटका ताला,कार्रवाई की मांग को लेकर जिले के राजस्व लाबी ने किया कामबंद,रायगढ़ जिले के तहसील कार्यालय में घुसकर तहसीलदार, नायब तहसीलदार, लिपिक व भृत्य के साथ मारपीट की अप्रिय, अवांछनीय घटना से प्रदेश के शासकीय सेवकों में व्यापक आक्रोश व्याप्त है। जिसका इफेक्ट जिले में भी देखने को मिला है। कार्रवाई की मांग को लेकर राजस्व लाबी ने काम बंद कर आई टी आई चौक में धरने पर बैठक गए है, रायगढ़ में हुए घटनाक्रम के विरोध में प्रदेश भर के राजस्व अधिकारी एकजुट हो गए है। कोरबा में भी इसका असर देखने को मिला है। पूर्व घोषणा अनुसार किसी भी तरह की कार्यवाही अथवा गिरफ्तारी नहीं होने पर सोमवार से कोरबा जिला सहित पूरे प्रदेश के सभी तहसीलदार समेत राजस्व कर्मी कलमबंद हड़ताल पर चले गए हैं। यह हड़ताल अनिश्चित काल तक के लिए है। इनके हड़ताल पर चले जाने से राजस्व से संबंधित सभी तरह के कामकाज थम गए हैं।
कोरबा तहसील कार्यालय में रायगढ़ तहसील कार्यालय में मारपीट का इफेक्ट, राजस्व दफ्तरों में लटका ताला
- Advertisement -