कोरबा जिले में 5 विद्युत वितरण केंद्र की स्वीकृति, सांसद का रहा प्रयास

- Advertisement -

कोरबा जिले में 5 विद्युत वितरण केंद्र की स्वीकृति, सांसद का रहा प्रयास
कोरबा संसदीय क्षेत्र के कोरबा जिले में नए विद्युत वितरण केंद्रों की स्वीकृति मिली है। सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत के निरंतर प्रयासों और क्षेत्रवासियों के द्वारा की गई मांगों को प्रमुखता से राज्य शासन के समक्ष रखे जाने पर कोरबा जिले के कटघोरा विधानसभा क्षेत्रांतर्गत छुरीकला, भिलाईबाजार, पोड़ीउपरोड़ा विधानसभा क्षेत्र के पोड़ी तथा रामपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रामपुर और सोहागपुर में वितरण केंद्र स्वीकृत किया गया है।

राज्य शासन के ऊर्जा विभाग द्वारा इसके अलावा कोरबा संसदीय क्षेत्र के मरवाही विधानसभा क्षेत्र अंंतर्गत सिवनी में भी वितरण केंद्र की स्वीकृति हुई है। इन क्षेत्रों में नए वितरण केंद्र की स्थापना हो जाने से विद्युत की निर्बाध आपूर्ति में उत्पन्न होने वाली बाधा को दूर किया जा सकेगा। क्षेत्र के कांग्रेस जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों ने नए विद्युत वितरण केंद्र की स्वीकृति के लिए सांसद श्रीमती महंत का आभार माना है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!