कोरबा जिले में शुरू हुआ मुनगा महाअभियान कोरबा में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला कंवर और कटघोरा में विधायक श्री पुरूषोत्तम कंवर ने मुनगा पौधा रोपण कर की शुरूआत

- Advertisement -

कोरबा@M4S: पवित्र श्रावण मास के पहले सोमवार को कोरबा जिले में वृहद मुनगा महा अभियान की शुरूआत हो गई। कोरबा वनमण्डल में पोंड़ीबहार माध्यमिक शाला परिसर में जिला पंचायत अध्यक्ष शिवकला कंवर ने और कटघोरा वनमण्डल में छुरी एकलव्य विद्यालय परिसर में विधायक पुरूषोत्तम कंवर ने मुनगे के पौधे रोपकर इस अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान एडीएम संजय अग्रवाल, कोरबा वनमण्डलाधिकारी एस. गुरूनाथन और कटघोरा वनमण्डलाधिकारी शमा फारूकी भी मौजूद रहीं। अभियान के तहत प्रदेश भर में स्कूल, आंगनबाड़ी परिसरों, किसानों के बाड़ियों, खेतों की मेंड़ों और घर आंगन में भी बड़े पैमाने पर मुनगा के पौधों के रोपण किया जाएगा। वृक्षारोपण के साथ ही वनविभाग इन पौधों का संरक्षण भी सुनिश्चित करेगा. सभी ने पौधों की सुरक्षा के साथ इसका लाभ सभी को मिले इसका संकल्प लिया।
इस अवसर पर विधायक कंवर ने बताया कि प्रदेश सरकार के वन विभाग की यह एक अनूठी पहल है जिसके तहत प्रदेश भर में वृहद स्तर पर मुनगा के पौधे रोपे जाएंगे. उन्होंने मुनगा के पौष्टिकता के साथ स्वास्थ के लिए इसके लाभ को प्रतिपादित किया. उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि पौधों के लिए यदि उनके पास उचित व सुरक्षित स्थान उपलब्ध है तो वे भी मुनगा का रोपण करें।

कटघोरा की वनमंडलाधिकारी शमां फारूकी ने बताया कि कटघोरा वनमण्डल में इस योजना के तहत 9 हजार 6 सौ 85 पौधे का रोपण किया जाएगा. यह संख्या शासन के निर्देश पर बढ़ भी सकती है। सुश्री फारूकी ने बताया कि कटघोरा वनमण्डल में 59 हजार पौधे तैयार है जिनका रोपण आगे भी किया जाएगा और मांग अनुसार भी पौधों का वितरण करेंगे।
कोरबा वनमण्डल के डीएफओ एस गुरूनाथन ने बताया कि मुनगा महा अभियान का उद्देश्य पूरी तरह गैर व्यावसायिक है. यह ग्रामीण व शहरी दोनो क्षेत्रो में प्रभावशाली होगा। श्री गुरूनाथन ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आम लोगो मे मुनगा की पौष्टिकता व महत्व को सामने लाना है। मुनगा में पाये जाने वाले लौह तत्व की अधिकता के कारण एनीमिया खून की कमी जैसी बिमारी में मुनगे की भाजी से लेकर फल तक सभी उपयोगी हैं। उन्होंने बताया कि औषधीय गुण वाले इस पौधे को फिलहाल अहाते वाले स्कूल, आंगनबाड़ी भवन व अन्य शासकीय संस्थाओ में रोपा जायेगा, इससे पौधों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सकेगी। मांगे जाने पर अन्य लोगों को भी मुनगा के पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!