कोरबा जिले के शहर व ग्रामीण अंचल में कुल 33 नए कोरोना पॉजीटिव के मरीज मिले हैं

- Advertisement -


कोरबा@M4S:सोमवार को कोरबा जिले के शहर व ग्रामीण अंचल में कुल 33 नए कोरोना पॉजीटिव के मरीज मिले हैं। बालको क्षेत्र का एक श्रमिक नेता , तहसील कार्यालय के नायब नाजिर, एनकेएच की एक महिला कर्मी शामिल हैं। इनमें 9 आरटीपीसीआर, 7 ट्रू नॉट एवं 17 लोग एंटीजेन टेस्ट में पॉजीटिव आए हैं।
सोमवार को देर शाम मिले मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार 8 महिला व 24 पुरूष पॉजीटिव आए हैं। नए मरीजों में गोपालपुर पाली से 6, मड़वारानी से 1, एनकेएच की 24 वर्षीय महिला स्टाफ, बालको से 3, एसबीएस कालोनी से 2, एसबीएस कालोनी कोरबा से 2, ग्राम पसरखेत से 1, ग्राम चाकामार से 4, एमपी नगर से 4, खरमोरा से 1, सीएसईबी कालोनी कोरबा से 2, कर्रा खूंटाघाट से 1, एसईसीएल कोरबा से 1, न्यू राजस्व कालोनी से 1, ग्राम रेकी, हरदीबाजार व रंजना से 1-1 एवं बांगो बटालियन से 2 जवान शामिल हैं। इन सभी की ट्रैव्हल हिस्ट्री प्राप्त करने के साथ कोविड हास्पिटल में भर्ती कराया जा रहा है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!