कोरबा की सबनम होगी राज्य टीम की कोच
कोरबा@M4S:ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया ओर तमिलनाडु ताइक्वांडो एसोशियशन के तत्वाधान में चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 4 से 6 दिसंबर तक 38 वी राष्ट्रीय जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है उक्त प्रतियोगिता में कोरबा के पांच खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है उक्त खिलाड़ियों का चयन 16 वी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता महासमुंद में किया गया था डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोशिएशन कोरबा के कोषाध्यक्ष एवम कोच लोकेश राठौर ने बताया कि छत्तीसगढ़ टीम के 20 सदस्यीय दल में कोरबा के 5 खिलाड़ी और महिला टीम के लिए सबनम बानो को कोच एवम केशव कुमार को टीम मैनेजर की जिम्मेदारी सोपी गई है 20 टीम में विवेक साहू अंडर 45 किलोग्राम वजन समूह में राज्य टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे आशु साहू अंडर 48 किलोग्राम वजन समूह में अपना प्रर्दशन करेगे रामकिशन राज अंडर 55 किलोग्राम वजन समूह में राज्य के लिए पदक जीतने संघर्ष करेंगे वहीं गर्ल्स टीम में मुस्कान निशा अंडर 59 किलोग्राम वजन समूह में अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करेगी और हेवी वेट में अर्पणा गोस्वामी राज्य टीम का हिस्सा बनेगी चारो खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उमीद जिले को है। कोरबा की सीनियर महिला खिलाड़ी सबनम बानो राज्य गर्ल्स टीम की हेड होगी सभी के चयन में छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष टी एस सिंहदेव महासचिव अनिल द्विवेदी कोसाध्यक्ष महेश दास ने बधाई दी है।