कोरबा@M4S: कोरबा के 12 युवकों ने बिलासपुर व सूरजपुर में डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। बिलासपुर पुलिस इस डकैत गिरोह के 13 सदस्यों को सूरजपुर जेल से गिरफ्तार कर प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है। गिरोह ने पांच माह पहले सीवरेज के ट्रीटमेंट प्लांट में डाका डाला था और कर्मचारियों को बंधक बनाकर ट्रांसफार्मर से हजारों का कॉपर तार सहित अन्य सामान ले गए थे। घटना सरकंडा थाने की है। पुलिस के अनुसार तोरवा क्षेत्र के ग्राम ढेका में रहने वाला मनोज केंवट सरकंडा क्षेत्र के चिल्हाटी स्थित सीववेज ट्रीटमेंट प्लांट में हेल्पर है। 6 फरवरी को वह अपने सहयोगी कर्मचारी वीरेंद्र भूतिया के साथ रात में ड्यूटी पर था। तभी कुछ लोग प्लांट में पिस्टल लेकर घुस आए। उन्होंने मनोज और वीरेंद्र का मोबाइल लूट लिया और मारपीट कर गार्ड रूम में बंद कर दिया। फिर प्लांट के ट्रांसफार्मर से कापर वॉयर और अन्य सामान निकाल कर भाग गए। पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें कोरबा के कटघोरा के कसनिया निवासी खुदा बक्श (28 साल), कोरबी चौकी के सिरमोना निवासी रामभरोस सारथी (40 साल), रफीक खान (28 साल), कटघोरा के माजिद अली (28 साल), प्यारेलाल (35 साल), कटघोरा के राजनेत नारंगी (37साल), कटघोरा केसरपुर निवासी शिव कुमार विश्वकर्मा (31 साल), कोरबा के जमनीमुडा निवासी पत्थर सिंह (30 साल), कोरबा के सिरमोना निवासी अमर सिंह (22 साल), कटघोरा के कापू निवासी अजीत कुमार पटेल (36 साल), कोरबा के जटगा निवासी रामेश्वर पोर्ते (32साल), कटघोरा के केसलपुर निवासी कलसा यादव (22 साल) शामिल हैं।