कोरबा@M4S: छत्तीसगढ़ के दूसरे चरण में होने वाले ७२ सीटों पर स्टार प्रचारक चुनावी अभियान को सफल बनाने में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह शनिवार को दर्री पहुंचे। जहां उन्होंने दर्री प्रतिक्षा बस स्टैण्ड में चुनावी आम सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मैं चुनाव अभियान में दर्ज आया हूं। विकास महतो के लिए वोट व समर्थन के रूप में आशीर्वाद मांगने आया हूं। अंधेरा छटेगा सूरज निकलेगा और कोरबा में कमल खिलेगा विकास महतो के लिए समर्थन मिलेगा। 65 सीट के साथ भाजपा की सरकार बनेगी। कोरबा विधानसभा क्षेत्र से विकास महतो ही सिर्फ प्रत्याशी नहीं है। बल्की क्षेत्र का एक-एक व्यक्ति प्रत्याशी है। मैं उम्मीद करता हूं कि आप डॉ. रमन को अपना आशीर्वाद प्रदान करेंगे। मैं भी आपका पूरा साथ दूंगा। अपने केन्द्र की सत्ता में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एवं राज्य की सत्ता में डॉ. रमन को बैठाया है। लेकिन विकास कोरबा तक आते-आते कांग्रेस के विधायक होने के कारण ब्रेकर जैसा हो जाता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आने वाले 50 सालों की विकास गारंटी देते हुए डीएमएफ फंड का निर्माण कर दिया है। 1 हजार करोड़ का कार्य डीएमएफ से कर सकेंगे। 10 हजार बच्चों को पढ़ाने के लिए प्रयास व राष्ट्रीय स्तर के संस्थान सीपेड की स्थापना यहां हो रही है। मूलभूत सुविधा के साथ स्वास्थ्य व शिक्षा में विश्वस्तरीय सुविधा प्रदान करने के लिए फंड की शुरूआत हमने डीएमएफ के माध्यम से की है। यहां युवाओं , बुजुर्गो का उत्साह साफ दिखाई दे रहा है। स्वागत भाषण में प्रत्याशी विकास महतो ने कहा कि 15 वर्षो में विकास पुरूष ने छत्तीसगढ़ का विकास किया है। प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है। कोरबा में 10 वर्षो से कांग्रेस का विधायक विकास में अंडगा डाल रहा है। हमने उन्हें दो बार मौका दिया है। उनकी धर्म पत्नी को महापौर बनाया लेकिन वे क्षेत्र का विकास नहीं कर सके। इस बार मुझे मौका दिजिए मैं विकास का साथ दूंगा। चुनावी आम सभा में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उमड़े रहे।
सी एम ने कोरबा विधायक पर कसा तंज
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने क्षेत्रीय विधायक जयसिंह अग्रवाल का नाम लिए बगैर कहा कि यहां के व्यापारी विधायक को आप लोग 10 साल व्यापार करने के लिए समय दे दिजिए,उन्होंने विधायक को विकास की राह में ब्रेकर भी बताया।
कोरबा के विकास के लिए विकास को जीत दिला कर विधान सभा भेजे :डॉ.रमन सिंह
- Advertisement -