कोरबा@M4S: कोरबा ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ का प्रथम आर्गेनिक हब शोरूम का आज दिनांक 2 नंवबर 2021 को भव्य शुभारंभ प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री के मुख्य आतिथ्य जयसिंह अग्रवाल एवं नगर के प्रथम नागरिक महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद के आतिथ्य में सत्यम् आरकेड प्लाट नं. 86, इंदिरा विहार ट्रांसपोर्ट नगर में दोपहर 3 बजे संपन्न होगा।
अंकुरण आर्गेनिक हब कोरबा का नहीं संभवत: छत्तीसगढ़ का प्रथम आर्गेनिक हब है। जिसमें देश के विभिन्न आर्गेनिक उत्पादन करने वाली कंपनियों के उत्पाद का संकलन है। जिसमें खाद्यान्न सामग्री के साथ-साथ सभी प्रकार की दालें, चावल, ब्राउन राइस, विभिन्न प्रकार के मसाले, खाद्य तेल, ओलिवआयल, गिरगाय का शुद्ध घी, शहद, मधुमेह रोगियों के जामुन का शहद, मसालों में विशेष रूप से पावभाजी मसाला, छोले मसाला, चिकन मसाला के साथ साथ ग्लूटीन फ्री कुकिज,चायपति, ग्रीन टी, कॉफी, आईस टी व अन्य कई खाद्यान्न सामग्री बच्चों के लिए आर्गेनिक हेल्थ फूड सहित आर्गेनिक चाकलेट,स्नैक्स आयटम उपलब्ध है।
महिलाओं के लिए विशेष रूप से 100 प्रतिशत नैचुरल कॉस्मेटिक आयटम उपलब्ध है। अंकुर द आर्गेनिक हब स्वीच टू आर्गेनिक की टैग लाइन के साथ आपके परिवार को सेहतमंद बनाने के लिए विशाल रेंज एक ही छत के नीचे उपलब्ध है।
उद्घाटन अवसर पर खरीदी करने पर 20 प्रतिशत तक की छूट प्राप्त कर सकते है।
कोरबा के प्रथम अंकुरण आर्गेनिक हब का आज भव्य शुभारंभ,शुभारंभ अवसर पर 20 प्रतिशत तक छूट
- Advertisement -