- Advertisement -
रिपोर्ट :ईश्वर राठिया
कोरबा@M4S:कोरबा के उरगा क्षेत्र के ग्राम मसान सुरित राम कंवर आने परिवार और सराईडीह के रिश्तेदारों के साथ अपने बेटे के सासुराल जांजगीर के रेड़ा गांव जा रहे थे ,मड़वारानी से आगे भेलवगुड़ी के पास एक बाइक वाले ओवरटेक करते बाइक वाले को बचाने के चक्कर मे पिकअप वाहन जा पलटी जिसमे करीब 25 लोग सवार थे ,जिनमे एक दर्जन अधिक लोगों को चोटें लगी है। मामूली चोट लगने वाले को बरपाली स्वास्थ्य केंद्र इलाज किया जा रहा वही कुछ लोगों को जिला अस्पताल लाया गया है , जिनका इलाज चल रहा है।