कोरबा:हाथियों का उत्पात जारी, दो मकान ढहाए

- Advertisement -

केराकछार-पतरापाली में बरपा गजराजों का कहर
कोरबा@M4S:कोरबा में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है,हाथियों द्वारा जानमाल को भारी नुकसान पहुंचाए जाने से ग्रामीण दहशतजदा है। वन अमला हाथियों को खदेडऩे में जुटा हुआ है , लेकिन इसमें विभागीय अमला नाकाम नजर आ रहा है। हाथियों ने फिर दो मकानों को ढहाकर दो ग्रामीणों को बेघर कर दिया है,कोरबा वन मंडल में सरगुजा से आये हाथियों का कहर जारी है,बुधवार की रात इन हाथियों ने पसरखेत रेंज के ग्राम केराकछार-पतरापाली पहुंचकर भारी उत्पात मचाया। हाथियों ने जहां दो ग्रामीणों के घर को ढहा दिया वहीं कुछ किसानों की फसलें भी चौपट कर दी। सरगुजा से पहुंचे हाथी विगत कुछ दिनों से वन मंडल में डेरा जमा दिया है। हाथी दिन में जंगल में रहता है, वहीं शाम ढलते ही रिहायसी क्षेत्र में पहुंचकर उत्पात मचाना शुरू कर देता है। हाथियों के उत्पात से ग्रामीण काफी भयभीत है। कल रात हाथियों ने केराकछार एवं पतरापाली पहुंचकर भारी उत्पात मचाया। इस दौरान उत्पाती हाथियों ने दो ग्रामीणों के घर को तहस-नहस कर दिया। जिससे मकान मालिक व उनके परिजन जान बचाकर भागे और गांव में अपने रिश्तेदारों के यहां शरण लेकर रात बिताई। इस दौरान वे काफी सहमे रहे और हाथियों के डर से रतजगा किया। सुबह होने पर हाथियों द्वारा उत्पात मचाए जाने तथा दो घरों को ढहाए जाने की सूचना पसरखेत रेंज के अफसरों को दी गई, जिस पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे और क्षति का आंकलन करने के साथ ही आगे की कार्रवाई की। हाथियों ने सरदुकला में भी उत्पात मचाया और वहां किसानों द्वारा खेत में लगाए गए धान के फसल को रौंद दिया जिससे इन किसनों को काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!