कोरबा:जुआ के फड़ में क्राइम ब्रांच का छापा

- Advertisement -

अजगरबहार जंगल में चल रहा था जुआ
सात जुआरियों से 1 लाख 10 हजार नगदी , 8 मोबाइल व तीन बाइक जब्त
कोरबा@M4S:दीपावली पर्व के नजदीक आते ही कोरबा में जिला सहित पड़ोसी जिलों के जुआरियों की सक्रियता बढ़ गई है ।रायगढ़ , जांजगीर एवं कोरबा के जुआरियों द्वारा फड़ सजाकर अजगरबहार जंगल में जुआ खेले जाने की सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए 7 जुआरियों को पकडऩे में महत्वपूर्ण सफालता हासिल की है । फड़ से पुलिस ने एक लाख 10 हजार रुपए, ताश की तीन नग गड्डी, 8 मोबाइल, 4 मोमबत्ती, दो नग एलईडी लाइट, तीन बाइक जब्त की है। जुआरियों के विरूद्ध बालको पुलिस ने धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
मिली जानकारी के अनुसार सुभाष विश्वकर्मा नामक शातिर जुआरी द्वारा बालकोनगर थानांतर्गत अजगरबहार जंगल में चोरी-चुपके कोरबा एवं जांजगीर , रायगढ़ जिले के हाटी क्षेत्र के जुआरियों को आमंत्रित कर जुए का फड़ संचालित किया जा रहा था। फड़ संचालक इस काम को पूरी तरह से गोपनीय रखा था। इसके बावजूद भी बालकोनगर क्षेत्र के स्थानीय मुखबिरों ने क्राइम ब्रांच को उपरोक्त गोपनीय फड़ के संबंध में सूचना दे दी। सूचना पर छापामार कार्रवाई करते हुए दीम ने जुआ खेल रहे मदन पटेल, सुभाष विश्वकर्मा, कपूर साव, मो. अशरफ, रामू दास, दिनेश दुबे और संजय पटेल को धर दबोचा। फड़ से पुलिस ने एक लाख 10 हजार रुपए, ताश की तीन नग गड्डी, 8 मोबाइल, 4 मोमबत्ती, दो नग एलईडी लाइट, तीन बाइक भी जब्त कर लिया। बताया जाता है कि दर्जनों जुआरी जुआ खेल रहे थे ।जिसमें से अधिकांश जुआरी भाग निकले। सूत्र बताते हैं कि अजगरबहार जंगल में लाखों का दांव लगा हुआ था। इसके बाद भी क्राइम ब्रांच की टीम महज 7 जुआरियों को ही पकडऩे में कामयाब रही है। जुआ फड़ से सिर्फ एक लाख 10 हजार रुपए जब्त कियाा गया है। जुए की राशि को लेकर भी कई तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!