ब्लड कंपोनेंट सेप्रेषन यूनिट भी लगेगी
जीवनदीप समिति की बैठक मंे प्रस्ताव अनुमोदित, कलेक्टर श्रीमती कौषल की अध्यक्षता में हुई बैठक
कोरबा@M4S:कोरबा के इंदिरा गांधी जिला चिकित्सालय के ब्लडबैंक के कायाकल्प का प्रस्ताव आज कलेक्टर श्रीमती किरण कौषल की अध्यक्षता में हुई जीवन दीप समिति की बैठक में अनुमोदित हो गया। इस बैठक में यह भी तय हुआ कि जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में खून के विभिन्न अवयवों को अलग-अलग करने की सेप्रेषन यूनिट भी लगाई जायेगी। ब्लड बैंक में पुरानी हो गये संरचनाओं को भी ठीक किया जायेगा, साथ ही विद्युतीकरण और रंग-रोगन का भी काम कराया जायेगा। ब्लड बैंक में सेप्रेषन यूनिट लग जाने से खून के विभिन्न अवयवों प्लाज्मा, आरबीसी, डब्ल्यूबीसी आदि को अलग किया जा सकेगा और आवष्यकतानुसार अलग-अलग मरीजों के ईलाज के लिये उपयोग किया जा सकेगा। ब्लडबैंक में खून को सुरक्षित रखने के लिये निर्बाध रूप से विद्युत उपकरणों को चलाने बिजली की व्यवस्था के साथ-साथ जनरेटर की व्यवस्था भी की जायेगी। इस बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस. जयवर्धन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅक्टर बी.बी बोर्डे, सिविल सर्जन डाॅक्टर अरूण तिवारी, डीपीएम श्री पद्माकर सिंदे सहित बालाजी ट्रामा यूनिट के संचालक और अन्य डाॅक्टर भी शामिल हुये।
प्रारंभिक अवस्था में ही कैंसर की जाॅंच के लिये कार्य-योजना बनाने दिये निर्देषः- जीवनदीप समिति की बैठक मे कलेक्टर श्रीमती कौषल ने जिले में कैंसर के मरीजों की जाॅंच के लिये जरूरी व्यवस्था करने पर जोर दिया। श्रीमती कौषल ने कहा कि अभी जिले में कैंसर की जाॅंच कर मरीजों की पहचान के लिये कोई व्यवस्थित कार्य-योजना नहीं है। इससे कैंसर की पहचान और ईलाज में देरी हो जाती है और मरीज का रोग गम्भीर हो जाता है। श्रीमती कौषल ने हर सप्ताह एक दिन तय कर जिला अस्पताल में कैंसर की जाॅंच के लिये व्यवस्था करने के निर्देष दिये। उन्होंने इस तय दिन के बारे में ग्रामीण स्तर तक प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देष दिये ताकि दूर-दराज के इलाकों से संदिग्ध मरीज बुधवार को जिला अस्पताल आकर कैंसर की जाॅंच करा सकें। कलेक्टर ने कैंसर की जाॅंच के लिये अन्य जरूरी इंतजाम और कैंसर विषेषज्ञ डाॅक्टरों से भी सम्पर्क करने के निर्देष मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा सिविल सर्जन को दिये।
टेली मेडिसीन के जरिये ईलाज की सम्भावना पर भी बैठक में हुई चर्चाः- जिला अस्पताल में टेली मेडिसीन के माध्यम से वीडियो काॅन्फे्रंसिंग के द्वारा विषेषज्ञ डाॅक्टरों से सलाह लेकर मरीजों के ईलाज की सम्भावनाआंे पर भी आज जीवन दीप समिति की बैठक में चर्चा हुई। कलेक्टर श्रीमती किरण कौषल ने पेट संबंधी रोगों, हृदय रोगों, किडनी से जुड़ी बीमारियों, हाॅर्मोनल असंतुलन के कारण हुये रोगों के ईलाज के लिये विषेषज्ञ डाॅक्टरों को वीडियो काॅन्फे्रंसिंग के माध्यम से जोड़कर मरीजों को दिखाने की सुविधा विकसित करने के लिये कार्य-योजना बनाने के निर्देष सीएमएचओ डाॅक्टर बोर्डे को दिये। उन्होंने जिला अस्पताल को रायपुर सहित अन्य शहरों के विषेषज्ञ डाॅक्टरों से सम्पर्क कर इस संबंध में सेवायें लेने की चर्चा करने के भी निर्देष सीएमएचओ को दिये। श्रीमती कौषल ने जिले में प्राथमिक तौर पर जिला अस्पताल को अन्य प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों से इंटरनेट के माध्यम से जोड़कर वीडियो काॅन्फें्रसिंग के जरिये जिला अस्पताल के विषेषज्ञ डाॅक्टरों से ग्रामीण ईलाकों के मरीजों का ईलाज कराने के लिये भी व्यवस्थायें करने के निर्देष दिये। श्रीमती कौषल ने इस पूरी व्यवस्था के लिये जरूरी उपकरणों आदि के बारे में भी विस्तृत जानकारी समिति की आगामी बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देष अधिकारियों को दिये।
कोरबा:जिला अस्पताल के ब्लडबैंक का होगा कायाकल्प,लगेगी ब्लड कंपोनेंट सेप्रेषन यूनिट

- Advertisement -