कोरबा:जनप्रतिनिधियों को दिखाये ‘बदलकर अपना  व्यवहार- करें कोरोना पर वार‘ 

- Advertisement -

वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से  जिला पंचायत के सामान्य सभा की हुई बैठक 
  कोरबा@M4S:जिला पंचायत कोरबा के सभाकक्ष में बुधवार को हुई जिला पंचायत के सामान्य सभा की बैठक में वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से  ज्योत्सना महंत कोरबा सांसद,बैठक में उपस्थित  पुरूषोत्तम कंवर, विधायक कटघोरा,  मोहित राम केरकेटटा, शिव कला  कंवर जिला पंचायत अध्यक्ष  कुंदन कुमार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत की उपस्थिति में ‘बदलकर अपना व्यवहार- करें कोरोना पर वार‘ के 04 वीडियो प्रोजेक्टर के माध्यम से आनलाईन दिखाये गये। इन वीडियो के द्वारा वैष्विक बीमारी कोविड-19 से लडने वाले कोरोना वारियर्स तथा इस बीमारी से पीड़ितों एवं उनके परिजनों के  प्रति नजरिये में अपनत्व की भावना लाने के विषय में बताया गया

 ज्योत्सना महंत कोरबा सांसद ने वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से छत्तीसगढी संस्कृति को संर्वधन करने की बात कही। उन्होने कहा कि कोविड-19 के नियमों का पालन किया जाये तथा इस बीमारी बचने के लिए पर्याप्त सावधानियां बरती जाये।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि जिले में दिनांक 13 जुलाई से 21 जुलाई तक सघन वृक्षारोपण महाअभियान सप्ताह मनाया जावेगा जिसके तहत आंगनबाड़ी केन्द्रो, स्कूल परिसर, गौठानो, चारागाहों, रामपथ वनगमन, ब्लाक साईड, सड़क किनारे, 15 से 20 लाख पौधो का पौधरोपण सुनियोजित तरीके से जन प्रतिनिधियो के माध्यम से वृहद स्तर पर कराया जावेगा जिसकी तैयारिया पूर्ण कर ली गई है। यह पौधरोपण मनरेगा, वनविभाग,उघानिकी,कृषि विभाग, जल संसाधन विभाग, रेशम  विभाग आदि द्वारा कराया जाएगा।
कुंदन  कुमार ने सदन को बताया कि मुख्यमंत्री की महत्वकाक्षी ग्राम सुराजी योजना नरवा,गरूवा,घुरूवा,बाड़ी, के तहत जिले में बनाये जा रहे गौठानों को और भी सषक्त, सुदृण, और सुन्दर बनाया जाएगा। बैठक में कृषि विभाग,स्वास्थ विभाग, लोकस्वास्थ यांत्रिकी, वन विभाग, महिला बालविकास विभाग, द्वारा संचालित योजनाओं एवं संचालित कार्यक्रम की जानकारी दी गई।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने जन प्रतिनिधियों को बताया जल जीवन मिषन योजना के द्वारा जिले के सभी गांव में घर-घर 24 ग् 7 पेय जल की सुविधा टेप नल कनेक्षन से उपलब्ध कराई जाएगी। यह योजना केन्द्र एवं राज्य सरकार के सहयोग से लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग द्वारा संचालित की जायेगी। जिले के सभी 703 ग्रामों में घर-घर तक पेय जल पहुचानें का लक्ष्य वर्ष 2024 तक रखा गया है।
उन्होनें बताया कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में जहाॅ पर स्वास्थ सुविधाओं या डाक्टर की कमी है वहां पर विषेष घ्यान दे कर डाक्टर की व्यवस्था की जाएगी तथा स्वास्थ सुविधाओं में वृघ्दि की जायेगी। बैठक में  पुरूषोत्तम कंवर, विधायक कटघोरा,  मोहित राम केरकेटटा, शिव कला कंवर जिला पंचायत अध्यक्ष,  रीना अजय जायसवाल,जिला पंचायत सदस्य – गणराज सिंह कंवर, संदीप कंवर ,प्रीति कंवर,कमला देवी राठिया, नीलिमा घृतहलरे, प्रेमचंद पटेल,  रामेष्वरी विजय बहादुर जगत, उर्मिला रायसिंह करकाम, गोदावरी प्रमोद राठौर, रामनारायण उरेती आदि जन प्रतिनिधि सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!