कोरबा@M4S: पिछले कई महीनों से कोयला संकट से जूझ रहे उद्योगपतियों को अब राहत मिलने लगी है। अगले महीने 10 जनवरी के पहले पांच वर्षों के लिए कोयले की ई-नीलामी होनी है। बताया जा रहा है कि दिसंबर आखिरी में ई-नीलामी होनी थी, जिसे उद्योगपतियों ने आगे बढ़ाने की मांग की थी। वहीं दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय बाजार के प्रभाव से इन दिनों कोयला के दाम गिरकर नौ से 10 हजार रुपये प्रति टन पहुंच गया है।
उद्योगपतियों को अब 13 हजार रुपये टन मिलने वाला विदेशी कोयला भी नौ से 10 हजार रुपये प्रति टन मिल रहा है। उद्योगपतियों का कहना है कि उद्योगों के लिए यह काफी अच्छा संकेत है। ई-नीलामी के बाद तो उद्योगों के पास कोयला पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होगा। गौरतलब है कि इस वर्ष मार्च से लेकर नवंबर तक उद्योग कोयला संकट से जूझ रहे थे। इसकी वजह से मार्च में कोयला 80 हजार रुपये प्रति टन पार हो गया था। उसके बाद से सरिया की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव बना रहा।
कोयला संकट से जूझ रहे उद्योगपतियों को मिली राहत 10 जनवरी के पहले होगी ई-नीलामी
- Advertisement -