नई दिल्ली(एजेंसी):कोयला मंत्री के साथ श्रमिक संगठनों की वार्ता विफल, कल से 72 घंटे की कोयला उद्योग में हड़ताल होगी, कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी के साथ श्रमिक संगठनों के साथ वर्चुअल वार्ता विफल हो गई है, 2 जुलाई से 4 जुलाई तक तीन दिवसीय हड़ताल अब तय है।गौरतलब है की इससे पहले इस हड़ताल को टालने के लिए अधिकारिक स्तर पर प्रयास किया गया, इस कड़ी में मंगलवार को कोयला सचिव के साथ श्रम संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक हुई। यह बैठक बेनतीजा होने पर श्रम संगठनों ने 2 से 4 जुलाई तक 72 घंटे की हड़ताल पर जाने का अपना निर्णय बरकरार रखा, एसईसीएल एटक पदाधिकारी दीपेश मिश्रा ने बताया कि आज भी कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी के साथ श्रमिक संगठनों के साथ वर्चुअल वार्ता विफल हो गई है,कल से 72 घंटे की हड़ताल होगी।