कोयंबटूर से कोरबा पहंुची श्रमिक स्पेशल ट्रेन कोरबा, रायगढ़, बलरामपुर, सरगुजा, कोरिया सहित अन्य राज्यों के कुल 311 श्रमिक पहुंचे कोरबा

- Advertisement -

कोरबा@M4S: अन्य राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों और अन्य लोगों को घर वापसी के क्रम में श्रमिक स्पेशल ट्रेन तमिलनाडू के कोयंबटूर से रवाना होकर आज सुबह 10 बजे कोरबा स्टेशन पहुंची। इस स्पेशल ट्रेन में कोरबा, रायगढ़ बलरामपुर, जशपुर, कोरिया सहित अन्य पड़ोसी राज्यों के 311 श्रमिक सवार थे। ट्रेन के कोरबा स्टेशन पहुंचने पर एडीएम संजय अग्रवाल, डिप्टी कलेक्टर श्री अजय उरांव सहित अन्य विभागीय अधिकारी और कर्मचारियों ने श्रमिकों का स्वागत किया। श्रमिकों से भरी ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचते ही फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उन्हें बोगियों से बारी-बारी करकेे उतारा गया। सभी लोगों की जानकारी नाम, पता, मोबाइल नंबर दर्ज किया गया। सभी लोगों की स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल टीम द्वारा थर्मल स्केनिंग एवं अन्य स्वास्थ्य जांच भी किया गया। कोविड-19 के संदिग्ध श्रमिकों का सेम्पल भी लिया गया। ट्रेन के कोरबा स्टेशन पहुंचने से पहले ही पूरे स्टेशन को सेनेटाइज किया गया था। स्वच्छता कर्मियों द्वारा लगातार स्टेशन पर सेनेटाइजर का छिड़काव किया गया और उतरने वाले सभी श्रमिकों एवं उनके सामानों को भी सेनेटाइज किया गया।
       कलेक्टर किरण कौशल के दिशा निर्देश और मार्गदर्शन में कोविड-19 संक्रमण का बचाव करते हुए कोरबा जिले के सभी श्रमिकों को सावधानीपूर्वक बसो द्वारा क्वारेंटाइन सेंटर में भेजा गया। सभी श्रमिकों को हिदायत दी गई कि वे 14 दिन क्वारेंटाइन में रहें तथा कोरोना से बचाव एवं सुरक्षा के लिए सभी निर्देशों का पालन करें। स्टेशन पर उतरे सभी श्रमिकों को पीने का पानी और पैक्ड भोजन भी दिया गया। ट्रेन से आये कोरबा के सभी श्रमिकों को उनके गृह विकासख्ंाड के क्वारेंटाइन सेंटर में भिजवाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा बस की सुविधा उपलब्ध करवाई गई। अन्य निकटतम जिला तथा अन्य राज्यों के श्रमिकों के लिए क्वारेंटाइन सेंटर में भोजन की व्यवस्था की गई है। सभी प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह राज्य की सीमा तक पहुंचाने के लिए वाहनों की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है।
     कोयंबटूर-कोरबा स्पेशल ट्रेन से कोरबा पहुंचे कुल 311 श्रमिकों में से छत्तीसगढ़ के कुल 201 श्रमिक हैं जिसमें से कोरबा जिले के 120 श्रमिक शामिल है। इस ट्रेन द्वारा आये कोरबा जिले के 120 लोगों में से पाली विकासखंड के 14, करतला विकासखंड के 13, कोरबा विकासखंड के 38, पोंड़ी-उपरोडा विकासखंड के 39, कटघोरा विकासखंड के 16 श्रमिक
शामिल हैे। छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों के श्रमिकों में बलरामपुर के 11, सरगुजा के दो, कोरिया के एक, रायगढ़ के 67 कुल 81 लोग शामिल हैं। इस श्रमिक स्पेशल ट्रेन में छत्तीसगढ़ के बाहर के भी श्रमिक सवार थे। जिसमें मध्यप्रदेश के सात, झारखंड के 14, बिहार के 40, ओड़िशा के चार, उत्तर प्रदेश के 45 कुल 110 श्रमिक शामिल थे।
    रायगढ़ जिले के रहने वाले श्रमिक विमल तिग्गा ने बताया कि वह काम की तलाश में कोयंबटूर गया था। वहां के कपड़ा मील में काम मिलने से वहीं रहके काम करने लगा। कोरोना वायरस के कारण लागू लाॅक डाउन के कारण कपड़ा मील बंद हो गया और खाने-पीने की समस्या पैदा हो गई। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर चलाये गये विशेष श्रमिक ट्रेन की जानकारी मिली और राज्य शासन की द्वारा किये गये मदद से अपने गृह राज्य में घर वापसी का मौका मिला। ट्रेन के द्वारा सफलता पूर्वक कोरबा पहुंचने पर विमल तिग्गा और सभी श्रमिकों ने मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!