जांजगीर-चांपा @M4S। श्रमिकों और प्रबंधन के जारी जंग के बीच आज केएसके पावर प्लांट को बंद कर दिया गया प्लांट के गेट पर लॉक आउट का बोर्ड भी लगा दिया गया है। अब यहाँ काम कर रहे लगभग 4 हजार लोग बेरोजगार हो गए , शुरू से ही इस पॉवर प्लांट में श्रमिकों और प्रबंधन के बीच तालमेल नहीं बैठ पाई जिसके कारण आज कम्पनी को बंद करना पड़ा ,मिली जानकारी के अनुसार केएसके प्रबंधन ने आज तड़के पांच बजे प्लांट को बंद कर दिया। प्लांट के गेट पर लॉक आउट का बोर्ड लगा दिया गया है। इसकी वजह से यहाँ पर काम करने वालो लगभग 4 हजार लोग बेरोजगार हो गए,
यहाँ बताना लाजमी होगा की यह पवार प्लांट प्रदेश का सबसे बड़ा विद्युत उत्पादन केंद्र था मगर औद्योगिक आशांति की वजह से प्लांट में ताला लगाना पड़ा । मारपीट , हड़ताल, मुआवजा , धरना प्रदर्शन , सड़क दुर्घटना आदि को लेकर शुरू से ही यह पवार प्लांट प्रदेश भर में सुर्खियों में रहा है , प्रदेश के अधिकांश राजनितिक पार्टियाँ यहाँ पर विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर चुकी है , प्लांट के अंदर और बहार दोनों ही जगहों पर हमेशा से ही टकराव चलते आ रहा था , मामला वाद – विवाद से बढ़कर मारपीट व हिंसक होते जा रहा था , कई बार दोनों के बीच समझौते हुए लेकिन कुछ दिनों बाद पुनः विवाद की स्थिति निर्मित हो जाया करती थी , लिहाजा मंगलवार की सुबह प्रबंधन ने निर्णय लिया कि, मौजूदा परिस्थिति में पॉवर प्लांट चला पाना संभव नहीं है, और पॉवर प्लांट के मुख्य द्वार के सामने बोर्ड टाँग दिया गया
रिपोर्ट बसंत खरे