रायपुर। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर आज शाम रायपुर पहुँच रही है. मायवती विशेष विमान से दिल्ली से रवाना होकर शाम 4.50 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुँचेगी. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए मायावती का ये दूसरा दौरा है. आज रात बसपा-जनता कांग्रेस गठबंधन की बैठक मायावती लेंगी. इस दौरान बसपा छत्तीसगढ़ के सभी प्रभारियों के साथ जेसीसीजे अध्यक्ष अजीत जोगी भी उनके साथ पार्टी बैठक में शामिल होंगे. बैठक में मायावती अब तक की चुनावी गतिविधियों की समीक्षा करने के साथ कुछ विशेष सीटों पर रणनीति बनाएंगी. मायावती कल रविवार को दो चुनावी सभा को संबोधित करेंगी. इसमें पहली सभा वो जांजगीर जिले के अकलतरा में करेंगी. अकलतरा में 12 बजे मायावती और अजीत जोगी सभा को संबोधित करेंगी. यहां मायावती बसपा प्रत्याशी और अजीत जोगी की बहू ऋचा जोगी के साथ जांजगीर जिले के प्रत्याशियों के लिए वोट मागेंगी. अकलतरा के बाद दूसरी चुनावी सभा वो सरगुजा जिला मुख्यालय अंबिकापुर में करेंगी. अबिंकापुर में बसपा प्रत्याशी सीताराम मानिकपुरी के साथ संभाग के अन्य प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगी.