कुंए में गिरने से भालू के बच्चे की हुई मौत 

- Advertisement -

कोरबा @M4S:कोरबा में एक भालू का बच्चा के कुँए में गिरने से मौत हो गई,दरअसल कोरबा मंडल के ग्राम पंचायत ठाकुर खेता में बीती रात  एक  भालू का बच्चा  कुएं में गिर गया था जिससे उसकी मौत हो गई है,रविवार की  सुबह जब वन विभाग के वरिष्ठ अफसरों को इसकी जानकारी ग्रामीणों ने दी  तो  वन विभाग के अफसर तत्काल मौके पर पहुंचे और कुएं से पानी को बाहर निकाल कर मृत  भालू के बच्चे को कुएं से बाहर निकाला गया, बताया जा रहा है की भालू की उम्र बहुत कम थी वन विभाग के अफसरों ने वैधानिक कार्यवाही की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जहां उसका अंतिम संस्कार किया गया, भालू की मौत हो जाने से ग्रामीण व वन विभाग निराशा हाथ लगी है बताया जाता है कि कुएं में किसी तरह का दीवाल नहीं थी जिसकी वजह से भालू सीधे कुएं में गिर गया और उसकी मौत हो गई,आशंका जताई जा रही है की भालू भोजन की तलाश में गांव के पास पंहुचा था अँधेरा होने की वज़ह से भालू कुँए में सीधे गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई,  

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!