- Advertisement -
रिपोर्ट:राजेश साहू
किसान सभा ने दीपका महाप्रबंधक से विस्थापित ग्रामों के बेरोजगारों के लिए आउटसोर्सिंग कंपनियों में रोजगार देने की मांग की
कोरबा@M4S:छत्तीसगढ़ किसान सभा ने एसईसीएल से प्रभावित गांव के बेरोजगारों को दीपका खदान के अंदर आऊट सोर्सिंग कंपनियों के माध्यम से होने वाले कामों में 100 % रोजगार विस्थापित गांव के बेरोजगारों को उपलब्ध कराने और आऊट सोर्सिंग कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को सही वेतन नहीं देने के साथ कोल इंडिया के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही की मांग को लेकर दीपका महाप्रबंधक रंजन प्रसाद साह को ज्ञापन सौंपा।
किसान सभा के जिला अध्यक्ष जवाहर सिंह कंवर,दीपक साहू,दीना नाथ,सुमेन्द्र सिंह कंवर ने कहा कि प्राथमिकता के साथ एसईसीएल के अधीनस्थ कार्य कर रही आउटसोर्सिंग कंपनियों में 100% कार्य विस्थापित गांव के बेरोजगारों को उपलब्ध कराया जाए। दीपका खदान क्षेत्र में अमगांव और आस पास के प्रभावित गांव के बेरोजगारों को आऊट सोर्सिंग कंपनियों में ड्राइवर, ऑपरेटर, हेल्पर जैसे पदों में कार्य पे नहीं रखा जा रहा है। माईन्स में कार्य की जरूरत होने पर प्रभावित गांव के बेरोजगारों को नजरअंदाज कर अन्य जिलों से भर्ती किया जा रहा है। जिससे प्रभावित गांव के बेरोजगारों में एसईसीएल के प्रति काफी आक्रोश है।
अमगांव के प्रभावित किसान बसंत राम चौहान ने कहा कि आऊट सोर्सिंग कंपनी में 100% कार्य विस्थापित गांव के बेरोजगारों को उपलब्ध कराया जाये। रोजगार उपलब्ध कराने की नैतिक जिम्मेदारी एसईसीएल प्रबंधन की है। प्रबंधन द्वारा गांव के बेरोजगारों की समस्या के प्रति गंभीरता से पहल नहीं करने पर उग्र आंदोलन किया जायेगा।
किसान सभा के सचिव प्रशांत झा ने कहा कि दीपिका खदान में आऊट सोर्सिंग कंपनियां कार्य कर रही है जो खुलेआम कोल इंडिया द्वारा तय वेतन HPC का उल्लंघन कर रही है। खदान के अंदर कार्य करने वाले हेल्परों को 200 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से पेमेंट दिया जा रहा है और खदान में चोट लगने पर मजदूरों को काम से बैठा दिया जाता है और इलाज भी नहीं कराया जा रहा है। आऊट सोर्सिंग कंपनियों द्वारा आई कार्ड भी सभी कर्मचारियों को नहीं दिया जा रहा है। किसान सभा ने आरोप लगाया कि बिना किसी गलती के विस्थापित गांव के कर्मचारियों को बहाना बनाकर बिना नोटिस के काम से निकाला जा रहा है। इसके खिलाफ भी किसान सभा मोर्चा खोलेगी।
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख से जवाहर सिंह कंवर, दीपक साहू,दीना,सुमेन्द्र सिंह कंवर,बसंत चौहान, देवनारायण चौहान, राम सकून, पुरषोत्तम, प्रेम दास, जयपाल सिंह,नवरतन, रविशंकर, पदुम लाल,अखिलेश के साथ बड़ी संख्या में बेरोजगार भूविस्थापित उपस्थित थे।
कोरबा@M4S:छत्तीसगढ़ किसान सभा ने एसईसीएल से प्रभावित गांव के बेरोजगारों को दीपका खदान के अंदर आऊट सोर्सिंग कंपनियों के माध्यम से होने वाले कामों में 100 % रोजगार विस्थापित गांव के बेरोजगारों को उपलब्ध कराने और आऊट सोर्सिंग कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को सही वेतन नहीं देने के साथ कोल इंडिया के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही की मांग को लेकर दीपका महाप्रबंधक रंजन प्रसाद साह को ज्ञापन सौंपा।
किसान सभा के जिला अध्यक्ष जवाहर सिंह कंवर,दीपक साहू,दीना नाथ,सुमेन्द्र सिंह कंवर ने कहा कि प्राथमिकता के साथ एसईसीएल के अधीनस्थ कार्य कर रही आउटसोर्सिंग कंपनियों में 100% कार्य विस्थापित गांव के बेरोजगारों को उपलब्ध कराया जाए। दीपका खदान क्षेत्र में अमगांव और आस पास के प्रभावित गांव के बेरोजगारों को आऊट सोर्सिंग कंपनियों में ड्राइवर, ऑपरेटर, हेल्पर जैसे पदों में कार्य पे नहीं रखा जा रहा है। माईन्स में कार्य की जरूरत होने पर प्रभावित गांव के बेरोजगारों को नजरअंदाज कर अन्य जिलों से भर्ती किया जा रहा है। जिससे प्रभावित गांव के बेरोजगारों में एसईसीएल के प्रति काफी आक्रोश है।
अमगांव के प्रभावित किसान बसंत राम चौहान ने कहा कि आऊट सोर्सिंग कंपनी में 100% कार्य विस्थापित गांव के बेरोजगारों को उपलब्ध कराया जाये। रोजगार उपलब्ध कराने की नैतिक जिम्मेदारी एसईसीएल प्रबंधन की है। प्रबंधन द्वारा गांव के बेरोजगारों की समस्या के प्रति गंभीरता से पहल नहीं करने पर उग्र आंदोलन किया जायेगा।
किसान सभा के सचिव प्रशांत झा ने कहा कि दीपिका खदान में आऊट सोर्सिंग कंपनियां कार्य कर रही है जो खुलेआम कोल इंडिया द्वारा तय वेतन HPC का उल्लंघन कर रही है। खदान के अंदर कार्य करने वाले हेल्परों को 200 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से पेमेंट दिया जा रहा है और खदान में चोट लगने पर मजदूरों को काम से बैठा दिया जाता है और इलाज भी नहीं कराया जा रहा है। आऊट सोर्सिंग कंपनियों द्वारा आई कार्ड भी सभी कर्मचारियों को नहीं दिया जा रहा है। किसान सभा ने आरोप लगाया कि बिना किसी गलती के विस्थापित गांव के कर्मचारियों को बहाना बनाकर बिना नोटिस के काम से निकाला जा रहा है। इसके खिलाफ भी किसान सभा मोर्चा खोलेगी।
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख से जवाहर सिंह कंवर, दीपक साहू,दीना,सुमेन्द्र सिंह कंवर,बसंत चौहान, देवनारायण चौहान, राम सकून, पुरषोत्तम, प्रेम दास, जयपाल सिंह,नवरतन, रविशंकर, पदुम लाल,अखिलेश के साथ बड़ी संख्या में बेरोजगार भूविस्थापित उपस्थित थे।