किसानों एवं गरीबों की चिंता है सरकार को: संसदीय सचिव

- Advertisement -
जल्के  में जिला स्तरीय लोक सुराज शिविर आयोजित  
कोरबा@M4S:लोक सुराज अभियान अन्तर्गत जिला स्तरीय लोक सुराज शिविर का आयोजन पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के ग्राम जल्के में संसदीय सचिव लखलाल देवांगन के मुख्य आतिथ्य एवं  किरण मरकाम, तथा सीईओं जिला पंचायत विलास संदीपान भोस्कर, जिला पंचायत सदस्य तथा अन्य जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में किया गया।
    कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लखनलाल देवांगन ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा लोकसुराज अभियान के तहत जिला स्तरीय शिविर का आयोजन का उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण करना है।  उन्होंने कहा कि लोकसुराज कार्यक्रम का आयोजन मुख्यमंत्री द्वारा लगातार कई वर्षों से किया जा रहा है। मुख्यमंत्री स्वयं किसी ग्राम में अचानक पहुचकर चैपाल लगाते है और ग्रामीणों की समस्याये सुनते है। हर वर्ष की तरह इस बार भी मुख्यमंत्री जन जन तक पहुंच कर गांव गांव में चैपाल लगा रहे है। ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण भी कर रहे है। संसदीय सचिव श्री देवांगन ने कहा कि छत्तीसगढ की सरकार गरीब वर्गो के लिये अनेक योजनाये संचालित कर रही है। मुख्यमंत्री को गरीब एव किसानों की पूरी चिंता है। इसीलिये जब जिले में कई इलाकों में बारिश नही हुई और किसानों के फसल सूख गये तो उन्होंने सभी तहसीलों को सूखाग्रस्त घोषित किया।  सूखा से प्रभावित किसानों को फसल का मुआवजा देने के लिये शासन द्वारा सर्वे कराकर पैसा उनके खाते में दिया गया है। संसदीय सचिव ने कहा कि केंद्र एवं राज्य शासन द्वारा किसानों के हित में अनेक योजनायें संचालित की जा रही है। किसानों के लिये प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, स्वायल हेल्थ कार्ड जैसी योजनाये लाभदायक साबित हो सकती है। उन्होंने ग्रामीणों को जागरूक बनने और योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने ग्रामीणों को ग्राम सभा में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने और गांव के विकास में अपना योगदान देने की अपील की।????????????????????????????????????

????????????????????????????????????

जिला पंचायत सीईओं श्री विलास संदीपान भोस्कर ने लोक सुराज का महत्व बताते हुये ग्रामीणों को जागरूक बनने और शासन की योजनाओं का लाभ उठाते हुये अपने ग्राम को विकास की मुख्यधारा में जोड़ने के लिये सभी की उपस्थिति ग्राम सभा में होने की जरूरत बताई। जनपद अध्यक्ष किरण मरकाम ने भी ग्रामीणों को जागरूक बनने और शासन की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य,अपर कलेक्टर श्रीमती हिना नेताम,,एसडीएम देवेंद्र पटेल, जनपद उपाध्यक्ष सर्वजीत सिंह,तहसीलदार गौतम सिंह,जनपद सीईओ एम एल यादव,सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। मंच का संचालन बीपीओ साक्षरता श्री जे एस मानसर ने किया।
शिविर में प्राप्त 195 आवेदन में से 114 निराकृत- लोक सुराज अभियान अन्तर्गत जिला स्तरीय लोक सुराज शिविर में कुल 195 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 114 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण कर दिया गया।
शिविर में अनेक हितग्राही हुए लाभान्वित- शिविर, में 3 हितग्राहियों को राष्ट्रीय परिवार सहायता राशि,राजस्व विभाग द्वारा 25 हितग्राहियों को निःशुल्क बी वन, 2 हितग्राहियों को जाति प्रमाण पत्र, 2 किसानों को ऋण पुस्तिका, 3 हितग्राहियों को केसीसी ऋणतथा उद्यानिकी विभाग द्वारा केले का पौधा,कृषि विभाग द्वारा धान बीज,1डीजल पंप, मक्का बीज पैकेट,प्रदान किया गया। महिला बाल विकास विभाग द्वारा 3 महिला स्व सहायता समूहों को छत्तीसगढ़ महिला कोष योजना के तहत समूहों को 25-25 हजार रूपये का ऋण,साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत 3 नवसाक्षरों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।  शिविर में पशुधन विकास विभाग,स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर लगाकर लोगों को जानकारी प्रदान की गई। कृषि रथ के माध्यम से भी ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी गई।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!