किकबाक्सिंग खिलाड़ियों ने मतदाता जागरूकता हेतु रैम्प पर किया टेक्निकल वाक जागव बोटर (जाबो) कार्यक्रम में हुए शामिल नगरीय निकाय चुनाव में ‘‘जागव बोटर’’ जाबो कार्यक्रम के तहत  आयोजित होगें मतदाता जागरूकता संबंधी विविध कार्यक्रम

- Advertisement -


 

कोरबा@M4S:छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्रीमती किरण कौशल के मार्गदर्शन तथा ए.डी.एम. श्री संजय अग्रवाल के निर्देशन में नगरीय निकाय चुनाव 2019 अंतर्गत संचालित किये जा रहे जागव बोटर “जाबो कार्यक्रम“ मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करने हेतु विविध कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। जाबो कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी सतीश प्रकाश सिंह के मार्गदर्शन में आज द पाॅम माॅल टी.पी.नगर कोरबा में युवा मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए महिला मतदाता जागरूकता रैम्प वाक् कार्यक्रम “मै हूँ मतदाता“ थीम पर आयोजित किया गया। जिसमें कोरबा के सीएमए- छत्तीसगढ़ मार्शल आर्ट एवं किकबाक्सिंग एकेडमी के राष्ट्रीय पदक प्राप्त किकबाक्सर्स ने रैम्प पर किकबाक्सिंग की तकनीको के साथ वाक कर युवा मतदाताओं को मतदान में शामिल होने हेतु प्रेरित किया।
उक्त कार्यक्रम में राष्ट्रीय किकबाक्सिंग खिलाड़ी अंजलि कुर्रे, प्लावि तिर्की, श्रेया शुक्ला, अदिति सिंह, माधवी चौहान, देवसागर ,प्रभात,अशोक साहू, रमेश साहू ने छग किकबाक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव तारकेश मिश्रा के मार्गदर्शन में प्रशिक्षक जुनैद आलम के साथ अपनी कला कौशल का प्रदर्शन कर मतदाताओ को मतदान हेतु प्रेरित किया।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!