तुमान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को भी मिला दूसरा पुरस्कार
मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री के हाथों कलेक्टर श्रीमती कौशल ने लिया पुरस्कार
कोरबा@M4S:कायाकल्प योजना 2018-19 के तहत कोरबा जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करतला पूरे प्रदेश में अव्वल रहे हैं। योजना के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र श्रेणी में तुमान की पीएचसी को दूसरा पुरस्कार मिला है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस.सिंहदेव ने आज मेडिकल कालेज रायपुर के आडिटोरियम में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. बी.बी.बोडे, सिविल सर्जन डा. अरूण तिवारी, डीपीएम श्री पद्माकर शिंदे सहित करतला के विकासखंड चिकित्सा अधिकारी भी उपस्थित रहे। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने इन पुरस्कारों को जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार और मरीजों को ईलाज के लिए अच्छा वातावरण उपलब्ध कराने की दिशा में सकारात्मक परिणाम बताया है और जिले के स्वास्थ्य अमले को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
कायाकल्प योजना के तहत कोरबा जिले में जिला अस्पताल सहित कुल 21 स्वास्थ्य केंद्रों को पुरस्कृत किया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा को भी कायाकल्प योजना से परिसर विकास के लिए सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। इसी प्रकार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र श्रेणी में ग्रामीण क्षेत्रों के 16 और शहरी क्षेत्र के एक स्वास्थ्य केंद्र को भी सांत्वना पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में भिलाई बाजार, छुरी, फरसवानी, हरदीबाजार, जटगा, माचाडोली, रामपुर, रंजना, सपलवा, उतरदा, कोरबा, कोथारी, कुदमुरा, कोरबी, लेमरू और पताढ़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को पुरस्कृत किया गया है। वहीं शहरी क्षेत्र के ढोढ़ीपारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को भी कायाकल्प योजना के तहत सांत्वना पुरस्कार मिला है।
जिले के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.बोडे ने इस संबंध में बताया कि कायाकल्प योजना के तहत अस्पतालों में सुविधाओं का विस्तार, स्वच्छता, कचरा प्रबंधन, संक्रमण नियंत्रण, अस्पताल संचालन के लिए सहयोगी सेवाओं और स्वच्छता के लिए जागरूकता के छः मापदण्डों पर खरा उतरने से जिला अस्पताल और करतला स्वास्थ्य केंद्र को प्रथम तथा तुमान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को द्वितीय पुरस्कार मिला है। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में कायाकल्प योजना के तहत ईलाज के लिए आने वाले मरीजों को मानसिक रूप से सकारात्मक वातावरण उपलब्ध कराने के लिए योगापटल, हर्बल गार्डन, बाह्य परिसर का विकास के साथ-साथ व्यवस्थित पार्किंग और अस्पताल में प्रसव कक्षों तथा शौचालयों का व्यवस्थित रख-रखाव करने के लिए व्यवस्थाएं की गई हैं। अस्पताल परिसर में स्वच्छता बनाये रखने के लिए साफ-सफाई, झाड़ु-पोंछा की समय पर निरंतर व्यवस्था की गई है। हमेंशा संक्रमण रोधी दवाईयों से फर्श एवं अन्य जगहों की सफाई की जाती है। अस्पतालों में कचरा प्रबंधन के लिए निर्धारित अलग-अलग कलर कोड के हिसाब से ही कचरे का निपटारा किया जा रहा है। मरीजों के लिए ईलाज में सहयोगी सभी सेवाएं भी अस्पताल परिसर में मौजूद हैं। मरीजों का खाना बेहतर तरीके से हाईजीन रूप में पैक होकर वितरित किया जा रहा है। अस्पताल के कपड़ों की धुलाई ओैर परिसर में आंतरिक सुविधा के लिए भी जरूरी इंतजाम किये गये हैं। डा. बोडे ने बताया कि इन्हीं मापदण्डों के आधार पर ही अन्य स्वास्थ्य केंद्रों को भी पुरस्कार दिए गये हैं।
कायाकल्प योजना में कोरबा जिला अस्पताल और करतला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अव्वल
- Advertisement -