कोरबा@M4S; छत्तीसगढ़ पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल पाली के शिक्षाविद प्राचार्य एवं विभिन्न विश्वविद्यालय के कैरियर काउंसलर डॉ गजेंद्र तिवारी ने बताया कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शिक्षा परी कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल में की गई द्य शिक्षा के क्षेत्र में एक और नवाचार को बल मिलेगा ।स्कूलों में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने, बालिकाओं की निरंतरता शाला में बनाए रखने, शत-प्रतिशत नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने तथा पालकों को शिक्षा से जोडऩे शिक्षा परी एवं शिक्षा राजकुमार का शुभारंभ किया गया है।
स्कूल प्रांगण में स्कूली छात्र छात्राएं अभिभावक, शिक्षक शिक्षिकाएं एवं तिवारी की उपस्थिति में यह कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जिसमें काजल शिक्षा परी तो कुणाल शिक्षा राजकुमार बने ।दोनों छात्र छात्राओं को पगड़ी श्रीफल एवं कलम प्रदान कर संस्था प्रमुख द्वारा सम्मान किया गया । शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए छात्र छात्राओं को प्रेरित किया जा रहा है । प्रति सप्ताह शिक्षा परी एवं शिक्षा राजकुमार चयनित होंगे । इसी कड़ी में गजेंद्र तिवारी द्वारा हर 15 दिन में शिक्षकों के आंकलन के पश्चात उन्हें भी राष्ट्र निर्माता एवं राष्ट्र निर्मात्री अभियान की शुरुआत दीपावली के बाद करेंगे । जिससे शिक्षक शिक्षिकाओं में खुशी की लहर है ।कार्यक्रम के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार किया जा रहा है। श्री तिवारी का कहना है कि शिक्षा परी को पूरे छत्तीसगढ़ में अपनाया जाना चाहिए ।जिससे शिक्षा के क्षेत्र में उत्तरोत्तर विकास हो सके ।
काजल बनी शिक्षा परी ,शिक्षा राजकुमार बने कुणाल
- Advertisement -