काग्रेस और भाजपा की महिला शक्तियों ने थामा जोगी काग्रेस का दामन

- Advertisement -

जनता काग्रेस का वार्ड सम्मेलन हुआ राजीव नगर में

कोरबा@M4S: जनता कांगे्रस छत्तीसगढ़ (जे) के वार्ड सम्मेलन में आपकी उपस्थिती व स्नेह पाकर मैं अभीभूत हो गया हूं। आपसे मिला प्यार व समर्थन से मुझे जा संबंल प्रदान हुआ है उससे मैं क्षेत्र की सेवा अनवरत करता रहुंगा। सम्मेलन में भाजपा व कांगे्रस की 40 महिलाओं व पुरूषों ने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे की सदस्यता ली। सभी नव प्रवेशीत कार्यकर्ताओं को गुलाबी गमछा व फुलमाला पहनाकर स्वागत किया गया। प्रवेश करने वाले लोगो में त्रिवेणी केसरिया, सविता जांगड़, श्यामा जांगड़, कमला पाटले, सुकमती दिनकर, शशि जांगडे़, बबलू महतो, अवधेश सिंह, रिना साहू, गंगोत्री टण्डन, शांति यादव, कलावती टण्डन, निलम सिंह, हुलिया बाई साहू, निर्मला यादव, सुनिता पाटले, प्रमिला साहू, संतोषी साहू, बिमला गौर, रानी यादव, अहिल्या बाई राजपूत, अनिता यादव, अमरावती यादव, धनबाई, मरियम कंवर, लखेश्वरी देवी, शांति सतनामी, कमलेश, सिलाष कंवर, पंाचो यादव, चम्पा टण्डन, दुलारी भोषले, सपना सोना, यशोदा सोना, भगवती बाई, चंपा बाई शामिल है।
पार्टी के वरिष्ठ नेता व कोरबा विधानसभा प्रत्याशी रामसिंह अग्रवाल ने वार्ड 43 राजीव नगर में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में व्यक्त किया। उन्होने कहा कि मैं गत् 40 वर्षो से लगातार समाज सेवा व पिछले दो दसक से लघु व्यापरियों के लिए सड़क की लड़ाई लड़ रहा हुं। छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निर्देश पर अब मैं राजनीति के क्षेत्र में आपकी सेवा करने के लिए सदैव उपस्थित हो। रामसिंह अग्रवाल ने कहा कि भाजपा व कांगे्रस की सरकार ने आज तक समाज के अंतिम छोर में बसी जनता तक विकास कार्य पहुंचाने में असफल शाबित हुई है इस कारण से अजीत जोगी ने क्षेत्रीय पार्टी जनता कांगे्रस छत्तीसगढ़ जे का गठन किया है। इस चुनाव में भाजपा व कांगे्रस के भ्रम जाल में न आकर जनता को अजीत जोगी की सरकार बनाना है सरकार बनने के पश्चात् छत्तीगसढ़ मे बेरोजगारो को रोजगार, हर महिलाओं के हाथ में काम, किसानों का ़ऋण माफ करते हुए 2500रू प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी की जाएगी। इसके अलावा शिक्षा स्वास्थ्य व अन्य कार्यो को कराने के लिए अजीत जोगी ने न्यायालय में शपथ पत्र प्रस्तुत कर दिया है। सम्मेलन को जांजगीर लोकसभा प्रभारी श्रीमती अर्चना उपाध्याय ने भी संबोधित किया। श्रीमती उपाध्याय ने अपने संबोधन में कहा कि नगर निगम में कांगे्रस के महापौर ने वार्ड में काम नहीं कराया है इसका खामयाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। आज भी वार्ड मे मूलभूत समस्या का अंबार लगा हुआ है। पार्टी के अनुसूचित जनजाति के प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला के उपाध्यक्ष भुनेश्वर राज ने भी सभा को संबोधित किया। कार्यक्रम में भैयालाल यादव, जे एस पी श्रीवास्तव, सचिन श्रीवास्तव, पिंटू कोसरिया, कार्तिक राम भानू, पिंटू हरदास कोसरिया, कीर्ति पटेल, तारकेश्वरी शर्मा आदि उपस्थित थे।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!