कांग्रेस कार्यालय में याद किए गए बालगंगाधर तिलक

- Advertisement -

कोरबा@M4S:भारत के स्वाधीनता आंदोलन में अपना अतुल्य योगदान देने वाले महान क्रांतिकारी स्व. बाल गंगाधर तिलक की कांग्रेस जिला कार्यालय टी. पी. नगर में 01 अगस्त को मनाई गई। कांग्रेसजनों ने भारत माता के वीर सपूत बाल गंगाधर तिलक के बलिदान का स्मरण करते हुए उन्हे श्रद्धासुमन अर्पित किया।
इस अवसर पर सभापति श्याम सुंदर सोनी ने कहा कि आज का दिन सभी भारतवासियों को देश के लिये शहीद हुए क्रंातिकारियों से प्रेरणा लेने का है। उन्होने अपना सर्वस्व देश की आजादी के आंदोलन में न्यौछावर कर दिया। ऐसे महापुरूष युगो-युगों तक भारतीयों के हृदय में बने रहेंगे। सभापति श्याम सुंदर सोनी ने बालगंगाधर तिलक को एक महान क्रांतिकारी बताया। जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर की अध्यक्ष श्रीमती सपना चौहान ने देश की स्वतंत्रता की लड़ाई में महापुरूषों के योगदान का जिक्र किया। उन्होने कहा कि बालगंगाधर तिलक जी के अन्दर संघर्ष के लिए साहस का असीम भण्डार था। निःस्वार्थ देशभक्ति, अदम्य साहस, स्वतंत्र एवं सबल राष्ट्रीय प्रवृत्ति के कारण वे न केवल उग्र राष्ट्रवाद की त्रिमूर्ति के अभिन्न घटक थे बल्कि स्वतंत्र भारत के महान निर्माताओं मे से एक थे।
इस अवसर पर एल्डरमेन रामगोपाल यादव, बच्चु मखवानी, बुथ अध्यक्ष जीवन चौहान, बनवारी पाहुजा, पूर्व पार्षद अविनाश बंजारे, जिला कांग्रेस कार्यालय के महामंत्री सुरेश कुमार अग्रवाल, पंडित अशोक कुमार तिवारी सहित अन्य कांग्रेसजनों ने कार्यक्रम में सहभागिता दी।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!