न्यूजर्सी(एजेंसी):महामारी के कारण तंगी से जूझ रहे न्यूजर्सी के एक रेस्तरां के कर्मचारियों की आंखों में तब आंसू आ गए जब एक नियमित ग्राहक ने उन्हें टिप के रूप में 1000 डॉलर (करीब 75,195 रुपए) दिए। रेस्तरां द स्टारविंग आर्टिस्ट के मालिक आरनोल्ड टेक्सेरा ने कहा, ये हमारे नियमित ग्राहक हैं और 2001 से लगातार हमारे रेस्तरां में आते हैं।
भावुक होकर रोने लगे कर्मचारी
टेक्सेरा ने कहा, ग्राहक और उनके परिवार ने अपना खाना खाया और बिना एक शब्द कहे वहां से चले गए। जब उन्हें सर्व करने वाली वेटर ने उनके द्वारा दिया गया टिप देखा तो वो भावुक होकर रोने लगी। उसके बाद एक और कर्मचारी रोने लगा। उसके बाद जब मैंने टिप और उसके साथ लिखा हुआ एक नोट पढ़ा तो मुझे भी रोना आ गया। उसके नोट को पढ़कर मैं इस संकटपूर्ण समय में उनकी उदारता देखकर काफी भावुक हो गया।
ग्राहक ने धन्यवाद किया
ग्राहक ने टिप के साथ एक नोट छोड़ा जिसमें उन्होंने लिखा कि इस चुनौतीभरे समय में काम करते रहने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। हम आपके स्वादिष्ट भोजन, गर्माहट भरी मुस्कान और शानदार वातावरण के लिए बहुत आभारी हैं। हम चाहते हैं कि आप जानें कि हम आप सभी की बहुत सराहना करते हैं। अब द स्टारविंग आर्टिस्ट न होता तो गर्मियां इतनी अच्छी नहीं बितती। उन्होंने नोट के अंत में इस टिप को सभी कर्मचारियों के बीच बांटने को कहा। रेस्तरां के मालिक ने खुद को छोड़कर सभी कर्मियों के बीच इस राशि को बांट दिया।
महामारी ने काफी नुकसान पहुंचाया
टेक्सेरा ने कहा, महामारी के दौरान मार्च में जब रेस्तरां बंद हुआ था तब मुझे उम्मीद नहीं थी कि मैं इसे दोबारा खोल पाऊंगा। रेस्तरां को महामारी के कारण काफी आर्थिक नुकसान हुआ है। अब भी हम सामान्य की तुलना में सिर्फ आधा ही कमा पा रहे हैं। इस टिप से मानवता में हमारा विश्वास और बढ़ जाएगा। इससे हमें काफी खुशी हुई है कि हम अच्छा काम कर रहे हैं।