कल 22 जुलाई को दीपका सीजीएम कार्यालय का घेराव करेंगे भुविस्थापित

- Advertisement -

कोरबा@M4S:ऊर्जाधानी भुविस्थापित किसान कल्याण समिति द्वारा पुनर्वास ग्राम गाँधी नगर सिरकी खुर्द की सड़क एवम प्रदूषण तथा अन्य मुद्दों पर एसईसीएल दीपका कार्यालय का घेराव किया जायेगा ।

उर्जाधानी संगठन के सह सचिव प्रकाश कोर्राम ने विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया है कि पुनर्वास ग्राम गांधी नगर सिरकी खुर्द की समस्याओं को लेकर पिछले 5 सालों से सड़क एवं प्रदूषण और ग्राम के अन्य समस्याओं को लेकर पत्राचार किया जा रहा है दर्जनो बार मांगपत्र पर समाधान करने के लिये आश्वसन एसईसीएल प्रबन्धन की ओर दिया जाता रहा है किंतु अपने अड़ियल रवैय्ये से निवेदन पर कोई कार्यवाही नहीं किया गया है और समस्याओं पर कोई कार्यवाही नहीं होने से ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है उन्होंने कहा प्रबंधन हमेशा से ही पुनर्वास संबंधित समस्याओं को प्राथमिकता देने के बजाये टाल मटोल और उदासीनता रवैय्या अपनाते रह रहा है।

अपने इन समस्याओं के निराकरण की मांग पर कल होने वाले आंदोलन को सफल बनाने के लिए गाँव के अलग अलग मोहल्लों में बैठक कर लिया गया है जिसमे लोंगो ने अपना समर्थन दिया है । कल होने वाले घेराव की सूचना देने के बावजूद प्रबन्धन और प्रशासन की ओर से किसी तरह की पहल भी नहीं की गयी है इसलिये हम ग्रामीणों के साथ सैकड़ो की संख्या में सीजीएम ऑफिस में दिनभर घेराव करने के बाद दूसरे दिन से अपनी मांगो के निराकरण होने तक बतारी चौक से लेकर गांधी नगर मार्ग में मालवाहक वाहनों का आवागमन को अवरुद्ध किया जायेगा ।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!