- Advertisement -
कोरबा@M4S:कोरबा कलेक्टर किरण कौशल ने आज सुबह जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान वार्डो का निरीक्षण, नवजात शिशुओं के चिकित्सा वार्ड,प्रसूति कक्ष का निरीक्षण कलेक्टर द्वारा किया गया।
निरीक्षण के दौरान अधिकांश डॉक्टर,सिविल सर्जन एवम अन्य कर्मचारियों की अनुपस्थिति पर कलेक्टर ने नाराजगी जताई। उन्होंने सभी को शोकॉज नोटिस जारी करने और सीसीटीवी में उपस्थिति देखकर वेतन भुगतान के निर्देश दिये। कलेक्टर ने यहां बायो मैट्रिक लगा कर नर्सिंग स्टाफ तथा अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए जिला अस्पताल में ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम लगाने के निर्देश भी दिये।।