कोरबा@m4s:कलेक्टर किरण कौशल और पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने आज जिले की सीमाओं पर प्रवासी श्रमिकों की निगरानी के लिए बनाये गये तीन चेक पोस्टों का आकस्मिक निरीक्षण किया। दोनेों अधिकारियों ने आज सबसे पहले सरईसिंगार चेकपोस्ट पहुुंचें इसके बाद दोनों ने बगदेवा और पोंड़ी की सीमा पर बने चेक पोस्टों पर पहुंच कर माल वाहक वाहनों और कोल परिवहन करने वाले वाहनों में अवैध रूप से प्रवासी श्रमिकों को लाने-ले जाने की जानकारी पोस्ट प्रभारी से ली। कलेक्टर किरण कौशल ने इस दौरान चेक पोस्ट पर कार्यरत अधिकारियों को मुस्तैदी से हर एक वाहन का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कोरबा जिले में लौटने वाले या अन्य प्रांतों को जाने वाले प्रवासी श्रमिकों की अलग-अलग जानकारी रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि बिना मेडिकल चेकअप किये किसी भी परिस्थिति में किसी भी मजदूर को जिले की सीमा में प्रवेश नहीं देना है। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि कोरबा जिले में लौटने वाले प्रवासी श्रमिकों को तत्काल समीप के क्वारेंटाइन सेंटर में पहुंचाया जाये और उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जाये। कलेक्टर ने मजदूरों के अवैध परिवहन करते पकड़े जाने वाले वाहनों पर कड़ी कार्यवाही करने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने बेरियरों पर वाहनों और प्रवासी श्रमिकों की निगरानी में शासन द्वारा निर्धारित किये गये दिशा निर्देशों का पूर्णतः पालन करने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान एसडीएम सूर्यकिरण, डिप्टी कलेक्टर संजय मरकाम, नायब तहसीलदार सोनू अग्रवाल, प्रांज्जल मिश्रा एवं शशिभूषण सोनी सहित पुलिस थाना प्रभारी तथा अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।