कर्मचारियों के लंबित मांगों के निराकरण की मांग द्विपक्षीय वार्ता , डीए एवं दीपावली बोनस के लिए फेडरेशन ने प्रबंधन को लिखा पत्र

- Advertisement -

कोरबा@M4S; छत्तीसगढ़ विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन 01 के महामंत्री आर सी चेट्टी ने विद्युत कर्मचारियों के विभिन्न अवलंबित समस्याओं के निराकरण हेतु कंपनी प्रबंधन को संगठन के साथ द्विपक्षीय वार्ता हेतु पत्र प्रेषित किया हैै। जिसमें उन्होंने कर्मचारियों के हितों से जुड़े विभिन्न मुद्दों  कैशलेस चिकित्सा, पुरानी पेंशन बहाली,रिक्त पदों पर भर्ती,कर्मचारियों की पुनर्पद्संरचना,अधिकारियों के समान कर्मचारियों को भी सी ऑफ इनकेशमेंट की सुविधा,पदोन्नति में अहर्ताकारी शैक्षणिक योग्यता में छूट, नियमित प्रकृति के कार्यों में नियोजित संविदा/आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को नियमित सेवा में लेने,वेतनवृद्धि से वंचित कर्मचारियों को स्टेगनेशन अलाउंस,संयंत्रों में ठेका श्रमिकों के कानूनों का कड़ाई से अनुपालन,अधिकारियों एवं कर्मचारियों की आकस्मिक मृत्यु पर उचित बीमा राशि हेतु आवश्यक बीमा योजना लागू करना,विद्युत गृहों के स्कूलों को आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में परिवर्तित करने,अप्रैल 2014 से जनवरी 2018 के मध्य नियुक्त कार्यालय सहायक श्रेणी 3 कर्मचारियों को 10000 की डिप्रेशन में छूट,कर्मचारियों को पुनर्निर्धारित वेतन आधार पर परियोजना भत्ता का भुगतान,लंबित इंसेंटिव का भुगतान,अधिसंख्यक आवासों को सेवानिवृत्त व पेंशनर कर्मचारियों को लीज पर दिये जाने प्रस्ताव पर अमल,जूनियर इंजीनियर व डाटा एंट्री ऑपरेटर की विभागीय भर्ती प्रक्रिया जल्द प्रारंभ करने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर संगठन के साथ विस्तार पूर्वक चर्चा कर उनका शीघ्र निराकरण करने की मांग की है । जल्द ही संगठन के प्रतिनिधियों द्वारा विद्युत कर्मचारियों को जुलाई से बढ़े हुए 4 प्रतिशत महंगाई भत्ते का भुगतान एवं दीपावली बोनस दिए जाने हेतु हेतु मुख्यमंत्री से मुलाक़ात किया जाएगा।संगठन की ओर से कर्मचारियों को 21000 बोनस दिए जाने का प्रस्ताव रखा गया है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!