कमला नेहरू के एन एस एस की अनोखी पहल देखे क्या दिया दीपावली का गिफ्ट

- Advertisement -

कोरबा@M4S:दीये,रंग बिराग फाटके,रंगोली, माँ लक्ष्मी की पूजा, मिठाइयों का पर्व दीपावली पूरा देश मना रहा है,दीपो का त्याहौर को यादगार बनाने कमला नेहरू कॉलेज के एन एस एस के 40 छात्र छात्राएं अनोखी पहल करते हुए रक्त दान कर जरूरत मंद लोगो की जान बचाने के लिए जिला अस्पताल में सामूहिक रक्त दान किया,रक्त दान को महा दान कहा जाता है,यही कारण है कि एन एस एस के सदस्य रक्त दान कर दीवाली का गिफ्ट जरूरत मंद को देने का बीड़ा उठाया। एन एस एस के जिला सयोंजक ने बताया कि मैंने बच्चो से कुछ अनोखा गिफ्ट जरूरतमंद लोगो आग्रह किया ,जिला अस्पताल में दीवाली के अवसर पर रक्तदान का शिविर आयोजन रक्तदान किये।जिला अस्पताल की काउन्सलर वीणा मिस्त्री ने बताया कि केन कॉलेज के बच्चो ने दीपावली को इस तरह जरूरत मंद लोगो को रक्त देकर नया जीवन देने के साथ अनोखा दीपावली का गिफ्ट दिया है,जो दूसरों के लिए प्रेरणा देता है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!