नई दिल्ली(एजेंसी):कपिल शर्मा की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। वह अपनी कॉमेडी से सभी को खूब हंसाते हैं इसलिए वह लोगों के दिलों पर राज करते हैं। नए एपिसोड्स भी प्रसारित होने शुरू हो चुके हैं। ‘द कपिल शर्मा शो’ इस बार आप सभी के लिए एक खास एपिसोड लेकर आने वाला है। इसमें पूरी कास्ट के फैमिली मेंबर्स स्टेज पर नजर आने वाले हैं।
8 अगस्त को टेलिकास्ट होने वाले कपिल शर्मा शो में फैमिली मेंबर्स नजर आएंगे। कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह, अर्चना पूरण सिंह के पति परमीत सेठी, कीकू शारदा की पत्नी शो का हिस्सा बनेंगे। सभी इस एपिसोड को देखने के लिए एक्साइटेड हैं। कपिल शर्मा ने शो की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। इसमें कश्मीरा शाह, मस्ती के मूड में नजर आ रही हैं।
https://www.instagram.com/p/CDdaGU2pYUz/?utm_source=ig_embed
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के चलते लागू किए गए लॉकडाउन की वजह से सभी शूटिंग बंद थीं। छूट मिलने के बाद एक बार फिर से तमाम टीवी शो की शूटिंग शुरू हुई है। हालांकि, इस दौरान शो के मेकर्स क्रू और सेट पर आने वाले सभी लोगों का पहले की तुलना में अत्याधिक ख्याल रख रहे हैं। शूटिंग वाली जगह और सेट्स को लगातार सेनिटाइज किया जा रहा है।