ओजोन दिवस पर एचटीपीएसप्रबंधन ने दर्री बराज के पास लगाए 12000 पौधे

- Advertisement -

कोरबा @M4S:हसदेव ताप विद्युत गृह कोरबा पश्चिम में ओजोन दिवस के मौके पर दर्री बराज के पास साइलो सिस्टम रोड के किनारेविभिन्न किस्मों के 12 हजार पौधे लगाए गए। पर्यावरण की सुरक्षा के लिए मुख्य अभियंता राजेश वर्मा, अतिरिक्त मुख्य अभियंता एसपी चेलकर एवं एके सत्संगी, वरिष्ठ रसायनज्ञ सुनील नायक समेत अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा नीम, आम, बादाम, अमरूद एवं स्थानीय प्रजाति के पौधे लगाए गए। वन विकास निगम व एचटीपीएस के रसायन विभाग के संयुक्त प्रयासों से यहां पौधरोपण किया गया। अधीक्षण अभियंता आरके टिकरिहा, वन विकास निगम के संभागीय प्रबंधक जेएस पैकरा, रेंजर श्री नेताम, डिप्टी रेंजर श्री राठौर, उद्यान निरीक्षक श्री द्विवेदी, प्रबंधक (पर्यावरण)आदर्श तिवारी की निगरानी में बड़ी संख्या में पौधरोपण किया गया। इस मौके पर कार्यपालन अभियंता एसके तिवारी, एके राय, सहायक अभियंता सीएम तिवारी, वरिष्ठ कल्याण अधिकारी पीआर खूंटे, रसायनज्ञ यूके चंद्रवंशी, महेंद्र प्रसाद, मालती जोशी, सुधीर कुमार मिश्रा, प्रदीप देवांगन मौजूद रहे। पौधरोपण में सीएल तिवारी का विशेष सहयोग रहा।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!