ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड में ट्रेड अप्रेंटिस के 6060 पदों पर बंपर भर्ती

- Advertisement -

नई दिल्ली(एजेंसी):ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड (Ordnance Factory Board) ने 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ट्रेड अप्रेंटिस के 6060 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों में 3847 आईटीआई और 2219 पद नॉन आईटीआई के हैं। इन पदों के लिए 10 जनवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। आवेदन करने की आखिरी तिथि 9 फरवरी 2020 है। चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति चंदीगढ़, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, ओडिशा, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में की जाएगी।

कुल पदों की संख्या
6060 पद
आईटीआई- 3847
नॉन आईटीआई- 2219

योग्यता
मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से दसवीं की परीक्षा पास की हो।
नेशनल काउंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग से नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट (एनटीसी) या नेशनल अप्रेंटिस सर्टिफिकेट (एनएसी) प्राप्त हो।
नॉन आईटीआई-उम्मीदवार 10वीं पास होना चाहिए और उसके अंक कम से कम 50 फीसदी होने चाहिए। साथ ही गणित और विज्ञान प्रत्येक में 40 फीसदी अंक होने चाहिए।

उम्र सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 15 साल और अधिकतम उम्र 24 साल होनी चाहिए। उम्र सीमा की गणना 09.02.2020 के हिसाब से की जाएगी।
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर होगा। आईटीआई और नॉन आईटीआई दोनों के लिए अलग-अलग मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी।

आवेदन करने की तिथि: 10 जनवरी से

आवेदन करने की आखिरी तारीख: 9 फरवरी 2020

ज्यादा जानकारी के लिए देखें https://ofb.gov.in/

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!