ए.डी.एम बंगले में खड़ी वाहन में घुसा सांप,  आर सी आर एस टीम ने किया  रेस्क्यू

- Advertisement -

कोरबा:कोरबा के कलेक्टर कार्यालय के पास  स्थित ए.डी.एम बंगले में सुबह  आर.सी.आर.एस टीम के द्वारा रेट स्नेक जिसे स्थानीय  भाषा में धमना कहा जाता है को  रेस्क्यू किया गया, टीम के अध्यक्ष अविनाश यादव को ए.डी.एम बंगले से सूचना मिलने पर टीम के सदस्य गौरव,आसिफ और अनिल के द्वारा मौके पर पहुंचकर देखा गया तो सांप ए.डी.एम के गाड़ी के बोनट में सांप  घुसा हुआ था,जिसे काफी सूझबूझ  और सावधानी के साथ बिना किसी हानि के रेस्क्यू किया गया, और  सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया, आर.सी.आर.एस एक रजिस्टर्ड एनजीओ है,जो जिले में जीव जंतुओं और सांपों को रेस्क्यू करने के लिए और उन्हें सुरक्षित जंगल मैं छोड़ने के लिए काम कर रही है,और प्रतिदिन कोरबा जिले के हर क्षेत्र में टीम के सदस्य सफलतापूर्वक बड़ी ही सावधानी से   रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ रहे है।   

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!