- Advertisement -
कोरबा@M4S:मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी मृदुल मोहित बड़ा पिता श्री ए बड़ा उम्र 40 वर्ष निवासी ब्रांच मैनेजर भारतीय स्टेट बैंक शाखा मॊरगा के द्वारा एक लिखित शिकायत पत्र पेश कर प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराया गया कि दिनांक घटना समय 15 जून 2022 को रात्रि लगभग 2:00 बजे घटना ग्राम मॊरगा मेन रोड में स्थित एसबीआई एटीएम मॆ किसी दो अज्ञात आरोपी व्यक्तियों के द्वारा रकम चोरी करने की नियत से लुक छिप कर एसबीआई एटीएम में अवैध रूप से प्रवेश कर रकम चोरी करने का असफल प्रयास करते हुए एटीएम मशीन में लगे डिस्पेंसर को तोड़फोड़ कर कुल कीमत करीबन 100000 का नुकसान पहुंचाया गया है। जिसकी शिकायत पर पुलिस चौकी मॊरगा थाना बांगो में अपराध क्रमांक 79 /2022 धारा 457 380 511 427 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना की गई विवेचना के दौरान श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री संतोष सिंह (भा०पु० से०) श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक म अभिषेक वर्मा,एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कटघोरा ईश्वर त्रिवेदी से प्राप्त मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार लगातार दोनों अज्ञात आरोपी व्यक्तियों की पता तलाश की जा रही थी इसी बीच मुखबिर की सूचना और सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त हुलिया के आधार पर ग्राम केतमा बस्ती मॊरगा निवासी संदिग्ध विधि से संघर्षरत बालक परिवर्तित नाम पवन कुमार और उसके एक अन्य साथी परिवर्तित नाम रामकुमार से मामले के संबंध में पूछताछ किया गया जिनके द्वारा एक साथ मिलकर लुकछिप कर एटीएम मशीन से रकम चोरी करने की नियत से एटीएम मॆ घुसकर अपने पास रखें आलाजरब लोहे के सब्बल से एटीएम मशीन में तोड़फोड़ करना स्वीकार किए जिनके पास कब्जे से घटना में प्रयुक्त आला जरब र्लोहे का सब्बल और घटना के समय पहने हुए कपड़ों को जप्त किया जाकर दोनों विधि से संघर्षरत बालकों का निरुद्ध पंचनामा तैयार किया जाकर माननीय किशोर न्याय बोर्ड कोरबा में पेश किया गया ।