एस.ई.सी.एल.कालोनी में फैली भारी गंदगी को देखकर भड़के महापौर व आयुक्त

- Advertisement -

कोरबा@M4S:स्वच्छता महाअभियान के निरीक्षण पर निकले महापौर  राजकिशोर प्रसाद व आयुक्त  राहुल देव ने मानिकपुर एस.ई.सी.एल.कालोनी में फैली भारी गंदगी को देखकर गहरी नाराजगी जाहिर की तथा एस.ई.सी.एल. के अधिकारियों से फोन पर बात कर कल से ही व्यवस्था को सुधारनेे, कालोनी पसरी गंदगी को तत्काल हटाने, निरंतर साफ-सफाई कार्य कराने तथा स्वच्छता महाअभियान में पूरी सहभागिता देने के संबंध में कडे़ निर्देश दिए।
यहां उल्लेखनीय है कि कलेक्टर  किरण कौशल एवं महापौर  राजकिशोर प्रसाद के मार्गदर्शन व निगम आयुक्त राहुल देव के दिशा निर्देशन में विगत १४ फरवरी से एक सुनियोजित कार्ययोजना के तहत कोरबा शहर में स्वच्छता का महाअभियान चलाया जा रहा है। स्वच्छता महाअभियान के पांचवे दिन आज महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद व आयुक्त  राहुल देव  विभिन्न वार्डो व बस्तियों का भ्रमण करते हुए वार्ड क्र. ३० मानिकपुर अंतर्गत सतनाम चैक एस.ई.सी.एल.कालोनी पहुंचे तथा वहां साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया कि कालोनी में भारी मात्रा में गंदगी फैली हुई है, इसे अत्यंत गंभीरता से लेते हुए उन्होने एस.ई.सी.एल.कोरबा के जिम्मेदार अधिकारियों से मोबाईल पर बात कर सफाई व्यवस्था को तत्काल सुधारने व गंदगी तथा कचरे  को हटाने के निर्देश दिए, साथ ही एस.ई.सी.एल. के स्वच्छता विभाग से संबंधित अधिकारियों को मौके पर तलब कर उनसे जवाब सवाल किया, उक्त अधिकारी ने बताया कि ठेके की अवधि समाप्त हो गई है, नया ठेका अभी नहीं हुआ है, जिस पर महापौर व आयुक्त ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि उनका यह बहाना बेमानी है, वे कालोनी की सफाई की व्यवस्था निरंतर बनाए रखने त्वरित कार्यवाही करें, उन्होने कहा कि कालोनी में पसरी भारी गंदगी से संक्रामक रोगों की आशंका बन रही है, वहां के निवासियों को भारी परेशानी हो रही है, स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहे है, इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा। उन्होने कहा कि एस.ई.सी.एल.प्रबंधन कल से ही इस दिशा में ठोस कार्यवाही करें अन्यथा प्रशासन कडे़ कदम उठाने बाध्य होगा।
निगम की स्वच्छता ड्राईव जारी- विगत १४ फरवरी से कोरबा शहर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के पांचवे दिन भी आज निगम क्षेत्र के कोसाबाड़ी, टी.पी.नगर, कोरबा एवं रविशंकर शुक्ल जोन के चार वार्डो में विशेष साफ-सफाई के कार्य कराए गए तथा नाले-नालियों की सतह से सफाई, सड़कों की सफाई, घांस, झाड़ी आदि की सफाई, कचरे का उठाव एवं परिवहन, कीटनाशक दवाओं का छिड़काव सहित अन्य विभिन्न साफ-सफाई से संबंधित कार्यो को अंजाम दिया गया। इस दौरान महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद तथा आयुक्त श्री राहुल देव व अपर आयुक्त श्री अशोक शर्मा ने विभिन्न वार्ड व बस्तियों का भ्रमण कर स्वच्छता महाअभियान के कार्यो का सघन रूप से जायजा लिया व बेहतर साफ-सफाई कार्यो हेतु अधिकारियों का मार्गदर्शन किया।
दर्जनों बस्तियों में चला अभियान- अभियान के पांचवे दिन आज कोरबा जोन के वार्ड क्र. ०७ मोतीसागरपारा, टी.पी.नगर जोन के वार्ड क्र. १५ ढोढ़ीपारा, कोसाबाड़ी जोन के वार्ड क्र. २२ शिवाजीनगर अंतर्गत निगम कालोनी, बैंक कालोनी, एच.आई.जी, एम.आई.जी., ई.डब्ल्यू.एस., एल.आई.जी. व सम्पूर्ण शिवाजीनगर तथा रविशंकर शुक्ल जोन अंतर्गत वार्ड क्र. ३० मानिकपुर बाजार, झोपड़ीपारा एरिया, सतनाम चैक, कदमहाखार, डिपरापारा एवं सम्पूर्ण वार्ड सहित दर्जनों बस्तियों में स्वच्छता का विशेष महाअभियान चलाया गया तथा साफ-सफाई कार्य कराए गए। स्वच्छता महाअभियान के दौरान आज अपर आयुक्त श्री अशोक शर्मा, मेयर इन काउंसिल सदस्य एवं वार्ड क्र. ३० के पार्षद फूलचंद सोनवानी, वार्ड क्र. १५ के पार्षद धनसाय साहू, वार्ड क्र. ०७ के पार्षद संतोष लांझेकर एवं वार्ड क्र. २२ के पार्षद अनुज जायसवाल, जोन कमिश्नर ए.के. शर्मा, आर.के. चैबे, आर.के.भोजासिया, स्वास्थ्य अधिकारी व्ही.के.सारस्वत, डाॅ.संजय तिवारी सहित अन्य प्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने अभियान में अपनी सहभागिता दी तथा मौके पर उपस्थित रहकर स्वच्छता कार्य में संलग्न कर्मचारियों का उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन किया।  
२५ फरवरी तक चलेगी  स्वच्छता ड्राईव- स्वच्छता महाअभियान के तहत २० फरवरी को वार्ड क्र. ०८, १५, २८ व ३१ में स्वच्छता ड्राईव चलेगी। इसी प्रकार २२ फरवरी को वार्ड क्र. ०९, १६, २९ में, २४ फरवरी को वार्ड क्र. १०, ११, १६, ३२ में एवं २५ फरवरी केा वार्ड क्र.  १२ एवं ३३ कीे विभिन्न बस्तियों में स्वच्छता महाअभियान चलाया जाएगा।  

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!