कोरबा@m4s:नामांकन वापसी के दौरान एसडीएम कार्यालय के सामने कटघोरा कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भीड़े, हाथापाई की नौबत आने पर,तत्काल पुलिस प्रशासन एवं अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया
कटघोरा में बागी प्रत्यशियों को मनाने में लगे कांग्रेस के कार्यकर्ताओ का कांग्रेस नेता रतन मित्तल के साथ विवाद हो गया।कहासुनी के दौरान हसन अली ( जिला सचिव कांग्रेश) को रतन मित्तल( पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका कटघोरा )की बात नागवार गुजरी और उन्होंने इज्जत से बात करने की बात कही । इसके साथ ही रतन के पुत्र के साथ तू तू मैं मैं शुरू हो गई। करीब 10 मिनट तक तनाव की स्थिति बनी रही।विवाद के दौरान कांग्रेस कमेटी की ग्रामीण अध्यक्ष उषा तिवारी और कटघोरा के विधायक पुरुषोत्तम कंवर भी मौजूद थे।यहां यह बताना आवश्यक है कि आज काँग्रेस ने रतन मित्तल( पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष) को बी फॉर्म जारी कर दिया , लेकिन निर्दलीयों के लिए बनाए गए इंदिरा पैनल के प्रत्याशियो ने नाम वापस नही लिया गया, इस कारण विवाद की स्थिति निर्मित हुई।
एसडीएम कार्यालय के सामने कटघोरा कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भीड़े
- Advertisement -