नई दिल्ली (एजेंसी): ‘बाहुबली’ फिल्म से दुनियाभर में फेम पाने वाले फिल्ममेकर एसएस राजामौली, आलिया भट्ट, अजय देवगन और साउथ एक्टर राम चरण की फिल्म ‘आरआरआर’ की नई रिलीज डेट सामने आ गई है। खबरों की मानें तो यह फिल्म अब अक्टूबर 2020 में नहीं बल्कि 8 जनवरी 2021 को सिनेमा घरों में रिलीज होगी। अब ‘आरआरआर’ को देखने के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। बता दें कि इससे पहले भी फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव किए थे। यह फिल्म पहले 30 जुलाई, 2020 को रिलीज होने वाली थी लेकिन इसकी नई डेट अक्टूब रखा गया था लेकिन अब मेकर्स ने तीसरी बार फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव किया है।
खबरों की मानें तो आलिया भट्ट, राम चरण का लव इंटरेस्ट बनेंगी। दोनों को पहली बार बड़े पर्दे पर रोमांस करते हुए देखना काफी दिलचस्प होगा। इस अलग पेयरिंग को देखने के लिए अभी से दर्शक बेताब है। फिल्म में आयरलैंड के एक्टर अलिसन डूडी और रे स्टीवसन मेन विलेन के रूप में नजर आएंगे। वहीं अजय देवगन का रोल काफी खास होगा। फिल्म में जूनियर एनटीआर ‘कोमाराम भीम’ का रोल निभाने वाले हैं। वहीं हॉलीवुड एक्ट्रेस ओलिविया मोरिस, जूनियर एनटीआर के अपोजिट नजर आएंगी। इसमें उनके किरदार का नाम जेनिफर होगा।
फिल्म की कहानी की बात करें तो 1920 के दशक पर आधारित इस फिल्म में भारत के स्वतंत्रता सेनानियों अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम के इर्द-गिर्द घूमते हुए एक काल्पनिक कहानी कही जा रही है, जिन्होंने क्रमशः ब्रिटिश राज और हैदराबाद के निज़ाम के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। फिल्म उनके निर्वासन के दौरान के जीवन के बारे में भी बात करेगी। बता दें कि एसएस राजामौली एक सफल फिल्म निर्देशक माने जाते हैं। उन्होंने कई फिल्मों का सफल निर्देशन किया हैं। उनके साथ बॉलीवुड के कलाकार काम करने के लिए लालायित रहते हैं।