एसईसीएल कंपनी संचालन समिति का उत्पादन और उत्पादकता पर मंथन बारिश से कोयला उत्पादन प्रभावित, जताई गई चिंता

- Advertisement -

रिपोर्ट:ईश्वर राठिया
कोरबा@M4S: शनिवार को साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) की कंपनी संचालन समिति की बैठक बिलासपुर स्थित मुख्यालय में आयोजित हुई।बैठक में उत्पादन और उत्पादता पर मंथन किया गया। बारिश के सीजन में उत्पादन के प्रभावित होने को लेकर चिंता जाहिर की गई।


एसईसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंधक निदेशक डॉ. प्रेम सागर मिश्रा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में चालू वित्तीय वर्ष की तीसरी और चौथी तिमाही में उत्पादन को कैसे बढ़ाया जाए, इस पर गहन चर्चा की गई। यहां बताना होगा कि एसईसीएल के समक्ष 182 मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य है। प्रबंधन ने इस बार 200 बार का नारा दिया हुआ है।सीएमडी ने खासकर मेगा परियोजनाओं पर फोकस किया। नई कोयला खदानों से उत्पादन को लेकर भी चर्चा की गई। मौजूदा मशीनों का सर्वे करा आवश्यकता अनुसार नई मशीनरी पर भी ध्यान केन्द्रीत किया गया।उत्पादन और उत्पादकता के अलावा खदानों में सुरक्षा, आश्रित रोजगार, पदोन्नति, कर्मचारी कल्याण के मुद्दों को लेकर भी समिति के सदस्यों ने चर्चा की।बैठक में निदेशक तकनीकी (संचालन) सह कार्मिक एमके प्रसाद, निदेशक (वित्त) जी.श्रीनिवासन, निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) एसकेपाल, संचालन समिति के नाथूलाल पाण्डेय एचएमएस, हरिद्वार सिंह एटक, मजरूलहक अंसारी बीएमएस, गोपाल नारायण सिंह एसईकेएमसी, वीएम मनोहर सीटू, के. पाण्डेय सीएमओएआई एवं विभिन्न विभागाध्यक्षों की उपस्थिति रही।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!