एल्डरमैन ने सोशल मीडिया वार्ड के ग्रुपों में महापौर को लिखा स्मरण संदेश

- Advertisement -
कोरबा@M4S: नगर पालिक निगम के महापौर जिस वार्ड से पार्षद निर्वाचित होकर नगर के प्रथम नागरिक बने हैं,उस वार्ड के पूर्व पार्षद का सोशल मीडिया वार्ड के ग्रुपों में महापौर के नाम स्मरण संदेश काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वार्ड 14 के पूर्व पार्षद एवं पूर्व एल्डरमैन मुकेश कुमार बग्गा ने महापौर को स्मरण संदेश लिखा है।
जिसमें लिखा गया है कि मेरे वार्ड के पार्षद एवं महापौर राज किशोर प्रसाद जी 3 वर्ष हो गए मेरे वार्ड के भोले भाले लोगों ने हमें हराकर आप के वादे अनुसार आपको जिताया था, जिसे हमने भी स्वीकार किया था आप विजयी हुए थे क्योंकि मेरे वार्ड में वादा किया था। मैगजीन भाटा और झोपड़ी पारा में पट्टा दिला कर पीएम आवास बनवाया जाएगा वही अटल आवास के लोगों से अटल आवास को पुनरुत्थान किया जाएगा। इतना ही नहीं एसईसीएल कॉलोनी के हर कार्य कराए जाएगा लेकिन रोड ही बनवा दिया जाता तो अच्छा होता महापौर जी हम जानते हैं कि हमारे वार्ड के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने 2014 से ही गलती कर बैठे है वास्तव में वार्ड का प्रतिनिधित्व उन्हें मिलना चाहिए जो वार्ड में जन्मा हो या वार्ड का बसींदा हो मतलब 30 से 35 वर्ष से रहा हो ऐसे लोगों को यहां की मूलभूत आवश्यकताओं की जानकारी होती है साथ ही भाईचाराको भी समझते हैं लेकिन यहां के लोगों ने देखा है 2014 में ही ऐसे नए व्यक्ति के हाथ में प्रतिनिधित्व सौंप दिया जिसका परिणाम राशन कार्ड, मजदूर कार्ड, शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए भारी वसूली की गई जिसका खामियाजा हमारे वार्ड में बसे नये लोगों को भोगना पड़ा है जबकि हमारे वार्ड में कोई नया आता है तो उसका सारा कागजात तैयार करके देने का हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है। इस गलती को देखकर यहां के कार्यकर्ताओं ने आप पर भरोसा जताया था कि महापौर बन कर पुरानी कमियों को आप शायद दूर कर दें लेकिन महापौर जी मेरे वार्ड वासियों को मूर्ख बनाना बंद कर दीजिए 3 वर्ष हो गए पट्टा के नाम पर सिर्फ सर्वे चल रहा है जबकि अभी तक उनके हाथों में उनके जमीन का मालिकाना हक मिल जाना चाहिए था जो विरोध करता है उसे 5 से 10000 रुपये का सालाना शासन की योजना का राशि थमा कर मूर्ख बना रहे हो। अब यह हमें बर्दाश्त नहीं होगा। मेरा इस वार्ड से बचपन से ही लगाव है और मैं इसके लिए संघर्ष करने हेतु बाध्य हूं।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!