नई दिल्ली:पिछले तीन महीने की तरह इस महीने यानी अगस्त में भी घरेलू गैस पर सब्सिडी नहीं मिलेगी। अगस्त में भी आपके खाते में एलपीजी की सब्सिडी नहीं आएगी। इस साल मई, जून और जुलाई में ग्राहकों को कोई सब्सिडी नहीं मिली थी। इसकी सबसे बड़ी वहज है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में अप्रैल में एलपीजी की कीमतों में भारी गिरावट के बाद मई में घरेलू सिलेंडर का बाजार मूल्य 162.50 रुपये घटाकर 581.50 रुपये कर दिया गया, जिससे सब्सिडी और बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत एक हो गई। अगस्त में भी घरेलू एलपीजी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
सब्सिडी में पिछले एक साल में लगातार कटौती
पिछले एक साल में लगातार कटौती किए जाने से रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी में इस दौरान सब्सिडी वाला सिलेंडर 100 रुपये महंगा हो गया है । वहीं अब सब्सिडी शून्य हो गई है। दिल्ली में पिछले साल जुलाई में 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर का बाजार मूल्य यानी बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 637 रुपये थी, जो अब घटकर 594 रुपये रह गई है। इसके बावजूद इस दौरान सब्सिडी वाला सिलेंडर 100 रुपये महंगा हुआ और इसकी कीमत 494.35 रुपये से बढ़कर 594 रुपये हो गई।
पिछले 8 महीनों में बिना सब्सिडी वाले एलपीजी के रेट
महीना दिल्ली कोलकाता मुंबई चेन्नई
1 अगस्त 2020 594 621 594 610.5
1 जुलाई 2020 594 620.5 594 610.5
1 जून , 2020 593 616 590.5 606.5
1 मई , 2020 581.5 584.5 579 569.5
1 अप्रैल, 2020 744 774.5 714.5 761.5
1 मार्च , 2020 806 839.5 776.5 826
12 फरवरी, 2020 858.50 896 829.5 881
1 जनवरी, 2020 714 747 684.5 734
स्रोत: इंडियन ऑयल
सरकार ने पिछले एक साल में सब्सिडी में लगातार कटौती की। जुलाई 2019 में सब्सिडी वाला गैस सिलिंडर 494.35 रुपये और सब्सिडी वाला सिलेंडर 637 रुपये का था। अक्टूबर 2019 में सब्सिडी वाला 517.95 रुपये का और बिना सब्सिडी वाला 605 रुपये का हो गया। इस साल जनवरी में सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत बढ़कर 535.14 रुपये और बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 714 रुपये हो गई। अप्रैल में सब्सिडी वाले सिलेंडर का मूल्य 581.57 रुपये और बिना सब्सिडी वाले का मूल्य 744 रुपये हो गया।
जून – जुलाई में बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के साथ सब्सिडी वाले सिलिंडर की कीमत में भी समान वृद्धि की गई है। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑइल कॉपोर्रेशन ने अपनी वेबसाइट पर सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत के बारे में जानकारी देनी बंद कर दी है। एक साल पहले तक उसकी वेबसाइट पर इसकी जानकारी उपलब्ध होती थी।