एनटीपीसी यूनियन चुनाव से पहले बीएमएस ने किया शक्ति प्रदर्शन

- Advertisement -
कोरबा@M4S; एनटीपीसी कोरबा में मान्यता प्राप्त यूनियन के लिए चुनाव 12 अक्टूबर 2022 को प्रस्तावित है। जिसके लिए बीएमएस ने आम सभा का आयोजन किया। महामंत्री महेंद्र ठाकुर ने बीएमएस द्वारा किए गए प्रमुख कार्यों की जानकारी दी। छत्तीसगढ़ प्रांत के उद्योग प्रभारी दत्तोपंत ठेंगड़ी , राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा विकास बोर्ड के चेयरमैन राधेश्याम जायसवाल  ने लंबित ईपीएस-95 पेंशन को चालू कराने हेतु आश्वस्त किया। साथ ही श्रमिक शिक्षा को भी शुरु कराने की बात कही।
आमसभा में एडिशनल सेंट्रल लीडर रामनाथ गणेशे ने कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि एक कंपनी एक फार्मूला के आधार पर लाभांश का वितरण होगा। जिससे कर्मचारियों को अधिक से अधिक लाभ हो। अध्यक्ष सुरेन्द्र राठौर ने बताया कि सितंबर 2019 में बीएमएस को अपार स्नेह प्रदान करते हुए 03 वर्ष के लिए प्रतिनिधि यूनियन बनाया था। बीएमएस भी अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए अग्रसर हो रहा थाा। किंतु इसी बीच वैश्विक महामारी कोविड-19 का भयंकर प्रकोप प्रारंभ हो गया जिससे पूरा विश्व प्रभावित हुआ। मानव जीवन को बचाना पहली प्राथमिकता थी जिसके लिए बीएमएस ने पूरा फोकस इस महामारी से बचाव के लिए किया जिसमें तत्काल अपोलो हॉस्पिटल हैदराबाद से टाईअप कराकर एनटीपीसी हॉस्पिटल कोरबा में कोविड के इलाज के लिए कोविड सेंटर, क्वॉरेंटाइन सेंटर, कोविड सुरक्षा किट, सेनेटाइजेशन,जागरूकता अभियान, मास्क वितरण इत्यादि जो भी सुरक्षा के उपाय हो सकते थे एक जिम्मेदार यूनियन की भूमिका निभाते हुए टीम बीएमएस ने फ्रंट लाइन वर्कर की तरह कार्य किया।कोविड के कारण मीटिंग कम होने के बावजूद भी बीएमएस कर्मचारी हित के अधिकांश मांगों को पूरा कराने में सफल रहा है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!