कोरबा@M4S:एनटीपीसी क्षेत्र में लगने वाले संडे मार्केट के पास में ही दूर दराज से आए लोग अपना जीवन यापन करने के लिए तंबू लगाकर रोड किनारे समान बेचते हैं व वहां रहते हैं, तभी अचानक उनकी नजर 1 फन फैलाए सर्प पर पड़ी, जिसके बाद वहां तहलका मचने लगा, व वहां उपस्थित 1 व्यक्ति ने अपने समझदारी का परिचय देते हुए आरसीआरएस टीम के सर्पमित्र को मौके पर बुलाया,जब अविनाश यादव की टीम वहां पहुंची तो उन्होंने देखा कि, तंबू के पास ही 1 जहरीला कोबरा फन फैलाए, अपने बिल से सर बाहर निकालकर बाहर का नजारा देख रहा था , व वहां हो रहे शोरगुल व अपने जानमाल की रक्षा करने हेतु वो बिल से बाहर नहीं आ पा रहा था, जिसके बाद आरसीआरएस टीम के मेम्बर रघुराज व शंकर द्वारा उस सर्प का सफ़लता पूर्वक रेस्क्यू किया गया,जिसके बाद वहां उपस्थित सभी लोगों ने सर्पमित्रों को धन्यवाद ज्ञापित किया, जिसके बाद वन विभाग के निर्देश पर सर्प को पास के ही जंगल में सुरक्षित रिलीज कर दिया गया