कोरबा@M4S: को एनटीपीसी कोरबा की सहयोगी ग्रामों के ग्रामीणो को कोरोना बीमारी से सुरक्षा प्रदान करने के लिए करोना प्रतिरिधक दवाइयाँ की वितरण कार्यकारी निदेशक, श्री अश्विनी कुमार त्रिपाठी द्वारा किया गया। इस दवा वितरण कार्य का शुभारंभ करते हुए श्री त्रिपाठी ने कहा अभीतक करोना बीमारी के इलाज के लिए कोई भी पुख्ता औषध का आविस्कार नहीं हुआ है, जो भी व्यक्ति इससे पीड़ित होती है उसकी इलाज इस बीमारी से मिलते जुलते बीमारी की दवाइयाँ से की जा रही है, अत: एक जिम्मेदार और सामाजिक सरोकार को सर्वोपरि मानते हुए एनटीपीसी कोरबा ने ग्रामीणो में करोना बीमारी प्रतिरोधी दवाई का वितरण करने का निर्णय लिया और आज इसका शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर एम रघुराम, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), बीके मिश्रा, महाप्रबंधक (चिकित्स्चा), आर के साहू, अपर महाप्रबंधक (सीएसआर), मनोरंजन सारंगी, विभागाध्यक्ष (मानव संसाधन), एनटीपीसी हॉस्पिटल के सभी डॉक्टर एवं सीएसआर विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।