एनएसयूआई ने गले में डिग्री लटका जूता पोलिश कर जताया विरोध

- Advertisement -

Korba
Nsui shoes polise

कोरबा ।एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन के निर्देश पर बुधवार को मोदी सरकार के विरोध में गले मे डिग्री पहनकर कॉलेज एवं विश्वविद्यालय के सामने बैठकर जूते पोलिश करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया । कोरबा में भी एनएसयूआई ने जिले के लीड कॉलेज शासकीय ई वि पी जी कॉलेज के बाहर मुख्य गेट के सामने बैठकर गले मे डिग्री स्वरूप कागज लटकाकर जूते पोलिश कर मोदी सरकार के खिलाफ विरोध स्वरूप प्रदर्शन किया । इस कार्यक्रम के माध्यम एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष मसूद अहसन और कार्यकर्ताओं ने देश की भाजपा सरकार द्वारा किये गए 2 करोड़ रोजगार के वादे के क्रियान्वयन के संबंध में सवाल पूछे ।मसूद अहसन ने कहा कि जब कोई छात्र महाविद्यालय से पढ़कर निकलता है और अपने रोजगार के लिए दर बदर भटकता है तो वह अपने आप को पढ़ा लिखा समझकर भी ठगा सा महसूस करता है । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से दविंदर सिंह , रोशन कुमार , अतहर इमाम , ऋषि सिदार , सतीश कुमार , इज़हार खान , मासूक अली , अंशु दिवाकर , सिद्धांत पांडेय , रामकुमार , मोहन सिंग सहित अन्य उपस्थित थे ।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!