एक रोजा अजीमुश्शान नातिया मुकाबला का सफल आयोजन,वर्ग A में मो.अतहर प्रथम तो वर्ग B में मो.सकलैन ने प्रथम स्थान हासिल किया

- Advertisement -

युथ मुस्लिम कमेटी कोरबा ने एक दिवसीय अजीमुश्शान नात मुकाबले का आयोजन किया जिसमें भारी संख्या में नात खां ने अपनी गरिमामयी प्रस्तुती से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर लिया

कोरबा@M4S:युथ मुस्लिम कमेटी कोरबा द्वारा दिनांक 17.08.2021 को शहर में पहली बार एक रोजा अजीमुश्शान बच्चो का जिला स्तरीय नातिया मुकाबला (नात कॉम्पटीशन) का आयोजन मुस्लिम जमात खाना कोरबा में किया गया।

नात कॉम्पटीशन में भागीदारी लेने वाले बच्चो का प्रवेश निशुल्क रहा। भाग लेने वालों बच्चो को उम्र के आधार पर दो वर्गों में बांटा गया था। पहला वर्ग 6 साल से 12 साल के बच्चो का था जिसमे कुल 158 बच्चों ने हिस्सा लिया। दूसरा वर्ग 13 साल से 18 साल के बच्चो का रहा जिसमे कुल 45 बच्चों ने अपना हुनर पेश किया । पहले वर्ग के नात कॉम्पटीशन में प्रथम स्थान मो अतहर रजा का रहा जिन्हें 3100 रुपये नगद इनाम से नवाजा गया ,द्वितीय स्थान पर आदिल रजा को नगद पुरुस्कार 2100 रुपये व तृतीय स्थान पर मो रेहान अंसारी को नगद पुरस्कार 1100 रुपये से नवाजा गया। वही दूसरे वर्ग में पहला स्थान पाने वाले मो सकलैन को नगद पुरुस्कार 5786 रुपये, दूसरे स्थान पाने वाले मो अयाज़ को नगद पुरुस्कार 3786 व तृतीय स्थान पाने वाले मो रेहान को 2786 रुपये से कमेटी द्वारा पुरुस्कृत किया गया। जीतने वाले सभी प्रतिभागी को नगद पुरुस्कार के साथ स्मृति चिह्न, सर्टिफिकेट व मैडल प्रदान किया गया। कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी बच्चो को कमेटी द्वारा सर्टिफिकेट व मैडल प्रदान किया गया।

कोरोना वारियर्स का किया गया सम्मान

कार्यक्रम में कोरोना काल मे मय्यत के कफन दफन में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने वाले दावते- इस्लामी के मुबल्लीगों (कार्यकर्ताओं)को मुस्लिम युथ कमेटी ने सम्मान करते हुए उनके द्वारा किये गए खिदमत की तारीफ की और कहा कि निश्चित ही महामारी के दौर में जहाँ अपने रिश्तेदारों ने भी दूरी बना रखी थी ऐसी विषम परिस्थिति में दावते इस्लामी के मुबल्लीगों ने बेखौफ होकर इस जिम्मेदारी को अंजाम दिया है यह काबिले तारीफ है

कार्यक्रम को आवाम ने भी सराहा। कार्यक्रम की सफलता को देखते हुए युथ मुस्लिम कमेटी के सदर मो सोहेल अहमद ने कहा कि इस कामयाबी के पीछे युथ मुस्लिम कमेटी का हर कार्यकर्ताओ ने तन मन धन से सहयोग किया है उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम हर वर्ष किया जाएगा


कार्यक्रम में जज की निर्णायक भूमिका में मौलाना अजीजुल हक साहब, मो अब्बास मेमन व हाजी अल्ताफ साहब रहे।

कार्यक्रम में सरपरस्तों के तौर पर एहसान खान,मो रफ़ीक मेमन,हाकिम खान,बरकत खान,अमीन शेखानी, मिर्जा सरवर बेग,आरिफ खान,नौसाद खान,मस्जिदों के इमाम,मोअज्जम शरीक हुए
नातिया मुकाबला में शरीक होने जिले भर के लगभग हजारो लोग पहुचे। महिलाओ ने भी कार्यक्रम में अच्छी संख्या में उपस्थिति दर्ज की। कार्यक्रम में मुख्य भूमिका सोहेल अहमद, मोहसिन मेमन, मिर्जा आसिफ निशु, साबिर खान, मो आवेश कुरैशी, वसीम अकरम दर्री, आसिफ खान, गुलाम मोहम्मद, मो ज़ाकिर, शाहिद खान, एहतेशाम अली, सिबतैन रजा, नदीम अंसारी, मो समीर, आमिर मिर्ज़ा, सिद्दीक खान, सारिक अली, एजाज़ मेमन व आरिफ सेठ, जसीम मेमन, अमान अली, सालू मिर्ज़ा, अमन खान, सोहेल अख्तर, शाहनवाज खान, अदनान शेख, कुमैल अख्तर, साहिल अहमद, राजिक खान की रही।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!