कोरबा@M4S:कोरबा में मतदान के करीब आते ही शराब को अवैध तरीके से खपाने की शिकायत सामने आई है,शनिवार की रात रायपुर के बाद कोरबा कटघोरा थाना में शराब से भरी ट्रक पकड़ाई है,कांग्रेस का आरोप है कि बी जे पी प्रत्याशी के लिए शराब लाई जा रही थी,कटघोरा पुलिस और कटघोरा प्रेक्षक से शिकायत के बाद हरकत में आई निर्वाचन की जांच अधिकारी ने शुरुआती जांच में शराब को परिवहन के मुताबिक सही बताया है, अधिकारी के मुताबिक शराब बिलासपुर से अंबिकापुर के लिए निकली थी,शराब से भरी ट्रक पर कार्यवाही को लेकर अड़े कोरबा के कांग्रेसी वर्तमान विधायक व प्रत्याशी जय सिंह अग्रवाल कटघोरा थाने में धरने पर बैठ गए, विधायक ने ट्रक में 800 पेटी अवैध शराब परिवहन कर बी जे पी प्रत्याशी पर खपाने का आरोप लगा रहे है, इधर दस्तावेजो की जांच के बाद आबकारी विभाग ने क्लीन चीट दे दिया है, करीब दी घंटे तक कांग्रेस प्रत्याशी जय सिंह अग्रवाल ने थाने में धरना दे दिया, इस मामले अधिकारी ने इस मामले में जांच की बात कह रहे है।V
BB1
एक ट्रक शराब पकड़ाई कांग्रेस का आरोप चुनाव के लिए लाई जा रही थी शराब, आबकारी अधिकारी ने दिया क्लीन चिट
- Advertisement -